अमनौर में विजयदशमी पर बजरंग दल ने किया विशाल भंडारे का आयोजन
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
शारदीय नवरात्र के समापन अवसर पर विजयदशमी के दिन अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर बाजार स्थित बजरंग चौक पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह अमनौर विधानसभा के राजद के भावी उम्मीदवार सुनील राय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंच पर पहुंचे सभी अतिथियों को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बताया कि परंपरानुसार हर वर्ष विजयदशमी के दिन बजरंग चौक पर यह भंडारा आयोजित किया जाता है। नवरात्र के दौरान यहां बजरंगबली की मूर्ति स्थापित कर पूरे नौ दिनों तक पूजा-अर्चना होती है तथा विजयदशमी के दिन भंडारे के उपरांत मूर्ति का विसर्जन किया जाता है।
भंडारे में भाग लेने के लिए आसपास के क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। आयोजन को सफल बनाने में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही। इसमें मुख्य रूप से अमित तिवारी अभिषेक तिवारी मनोरंजन सिंह बबलू कुमार राजस्व स्वर्णकार गौरव साहू विशाल साहू चुन्नू बाबा हिमांशु स्वर्णकार गुड्डू बाबा विकास पटेल समेत कई लोग शामिल थे।
यह भी पढ़े
अमनौर में माता वैष्णो देवी की निकली भव्य डोली यात्रा
अमनौर के विकास को नई ऊँचाई पर ले जाना मेरा लक्ष्य : मंत्री कृष्ण कुमार सिंह मंटू
सिसवन की खबरें : विधायक ने सुनी जनता की समस्याएं
मुजफ्फरपुर में दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रव की साजिश:अहियापुर से 12 गिरफ्तार
एक ही लड़की से दो युवक के प्यार करने में गई एक की जान, पुलिस ने दीपक हत्याकांड का किया पर्दाफाश