बिहार में स्कूल अवधि में कोचिंग-कक्षाओं पर लगी रोक

बिहार में स्कूल अवधि में कोचिंग-कक्षाओं पर लगी रोक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क*

 

बिहार में स्कूल अवधि में कोचिंग-कक्षाओं पर राज्यभर में रोक लगा दी गई है। बिहार के सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि स्कूल अवधि (सुबह नौ से शाम चार बजे तक) में कोचिंग संस्थान न चले, यह सुनिश्चित कराएं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने इस बाबत सभी जिलाधिकारियों को सोमवार को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने कहा है कि स्कूल अवधि में कोचिंग चल रहे हैं, जिससे स्कूलों में नौवीं से 12वीं तक के बच्चों की उपस्थिति कम रहती है। यह भी निर्देश दिया गया है कि एक से 7 अगस्त तक अभियान चलाकर सभी कोचिंग संस्थानों की सूची बना लें।

आठ से 16 तक कोचिंग संचालकों की बैठक स्वयं अपने स्तर पर बुलाएं और उन्हें निर्देश दें कि स्कूल अवधि में कोचिंग न चलाएं। स्कूल अवधि के पहले या बाद में कोचिंग कक्षाएं चलाने को वह स्वतंत्र होंगे। 17 से 31 तक आप अधीनस्थ दंडाकारियों से कोचिंग का सघन निरीक्षण कराएं। यदि सुबह नौ से संध्या चार बजे तक कोचिंग चलता मिले तो चेतावनी निर्गत करें।

31 अगस्त के बाद यदि कोई कोचिंग संस्थान उक्त बातों को नहीं मानते हैं तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई करने के लिए विभाग शीघ्र दिशा-निर्देश जारी करेगा। कोचिंग यह भी ध्यान रखेंगे कि वह ऐसे किसी व्यक्ति को ना रखें जो किसी अन्य सरकारी या गैर सरकारी विद्यालय में अध्यापक या कर्मी हैं।

सचिव केके पाठक ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि कोचिंग संस्थानों में सरकारी शिक्षक भी विद्यालय के समय के दौरान जाकर पढ़ाते हैं। यह भी सूचना है कि कुछ कोचिंग संस्थानों के संचालन में भी हमारे सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों की भी प्रत्यक्ष व परोक्ष भूमिका है।

बिहार कोचिंग इंस्टीट्यूट एक्ट 2020 पहले से बना हुआ है, परंतु इस अधिनियम के तहत कोई कारगर कदम नहीं उठाया गया है । विभाग जल्द ही इसको लेकर एक नियमावली बनाएगा। इसके अंतर्गत कोचिंग संस्थानों को दंडित करने और उनका निबंधन रद्द करने को जिलाधिकारी अधिकृत किए जाएंगे।
अपर मुख्य सचिव ने जारी किया यह गाइडलाइन
● 07 अगस्त तक कोचिंग संस्थानों की सूची बनाने का निर्देश
● 08 से 16 तक कोचिंग संचालकों के साथ बैठक करने को कहा

● 17 से 31 तक कोचिंग संस्थानों की सघन चेकिंग कराई जाएगी

● 31 के बाद ऐसा करने वाले कोचिंग संस्थानों पर होगी कार्रवाई

यह भी पढ़े

खगड़िया में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 20 पिस्तौल और 40 मैग्जीन सहित अन्य सामान बरामद

मशरक और बनियापुर प्रखंड के  विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक

बिहार कैबिनेट की बैठक खत्म, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में 10 एजेंडों पर लगी मुहर

 सिसवन की खबरें :  सावन पूर्णिमा को लेकर मेंहदार  मंदिर में लगी भीड़

मशरक और बनियापुर प्रखंड के  विद्यालयों को मिलेगा डेस्क बेंच – विधायक

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!