बंधन बैंक कर्मी को सीतामढ़ी में मारी गोली, काम से लौटते समय अज्ञात बदमाशों ने किया हमला, सदर अस्पताल रेफर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीतामढ़ी के बैरगनिया थाना क्षेत्र के पचटकी राम गांव में मंगलवार को अपराधियों ने बंधन बैंक के कर्मचारी पर गोली चला दी। गोली लगने से कर्मचारी सरवन कुमार सड़क किनारे गिर पड़े। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल ग्रामीणों की मदद से घायल सरवन कुमार को बैरगनिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण सूचना मिलते ही बैरगनिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला लूटपाट या आपसी रंजिश से जुड़ा हो सकता है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों में दहशत इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे वे भयभीत हैं। जल्द गिरफ्तारी का दावा पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत