बाराबंकी की खबरें :  सोमैय्या नगर के नाले की दस वर्षों के बाद साफ सफाई कराई जा रही

बाराबंकी की खबरें :  सोमैय्या नगर के नाले की दस वर्षों के बाद साफ सफाई कराई जा रही

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी/नगर सीमा से सटी बंकी ब्लाक की ग्राम पंचायत ढकौली के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान अंजै मिश्र (सोनू महाराज)द्वारा देवां रोड़ सोमैय्या नगर के नाले की दस वर्षों के बाद साफ सफाई कराई जा रही है जिससे लोगो को नारकीय स्थिति से निजात मिली है जिससे स्थानीय निवासियों ने सराहना करते हुए हर्ष व्यक्त किया है
स्थानीय निवासी शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि युवा प्रधान अंजै मिश्रा उर्फ सोनू महाराज के चुनावी घोषणा पत्र में नाले की साफ सफाई कराने का वादा किया था चुनाव जीतने के बाद गाँव की सफाई पर ध्यान केंद्रित किया है दस वर्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्व मुकेश सिंह द्वारा सोमैय्या नगर नंदिनी पेट्रोल पंप से सूत मिल तिराहे तक सड़क किनारे जल निकासी हेतु नाले का निर्माण कराया गया था यह नाला बुरी तरह से कुछ लोगो ने पाट दिया था जिससे सड़क व लोगो के घरों का दूषित जल नाले में भरा रहता था नाले की सफाई से लोगो को जहरीले जीव,संक्रामक रोगों एवं मच्छरों से मुक्ति मिली है
स्थानीय निवासियों में दिलीप शुक्ल,केदार नाथ मिश्रा, सौरभ अवस्थी एडवोकेट,राम प्रताप अवस्थी,हरिओम शुक्ल,फूलचंद वाजपेयी,प्रकाश गुप्ता, धर्मेंद्र शुक्ल ,सुनील वर्मा,संतोष सागर,गया प्रसाद धुरिया आदि ने प्रधान के सफाई कार्य की खुले हृदय से स्वागत किया है

 

भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के बैनर तले एक बार फिर किसानों का आंदोलन तेज हो गया

 

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के बैनर तले एक बार फिर किसानों का आंदोलन तेज हो गया है। देश प्रदेश से भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन राज्यपाल को देने के लिए लखनऊ पहुंच रहे है । वही राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के किसानों ने सभा कर किसान बिल का विरोध किया भारतीय किसान यूनियन (अरा)
मण्डल अध्यक्ष अमर सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष दुर्गादीन लोधी, राजरानी पासी सर्वेश रावत सोनू ड० एनके राय, जिला प्रभारी अशोक मौर्या । के साथ साथ लगभग सैकड़ों की संख्या मे किसानों को हाउस गिरफ्तार कर लिया गया होता ।
इस दौरान सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात रहा और किसानों को रोकने का प्रयास किया गया । आशियाना क्षाना क्षेत्र बंगाल बजार चौराहे से ही हजरतगंज की ओर जा रहे किसानों को बैरीकटिंग लगाकर रोक दिया गया । जिसके बाद बंगला बजार नहर चौराहे पर ही किसान धरने पर बैठ गए।

वही धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक (अरा) मंडल अध्यक्ष से थाना आशियाना प्रभारी परम हंस गुप्ता ने ज्ञापन लेकर सैकड़ो की संख्या मे किसानो को हाउस अरेस्ट करते हुए मौके पर मुस्तैद रही

यह भी पढ़े

नशा साथ में अंधकार, विनाश और तबाही लाता है,कैसे?

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में प्रेमिका को मौत के घाट उतारने वाले दोनों प्रेमी गिरफ्तार.

दो युवतियों में समलैंगिक संबंध का मामला पहुंचा थाना.

ओलंपिक दिवस पर रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई ऑनलाइन क्विज एवं चित्रांकन प्रतियोगीता  

Leave a Reply

error: Content is protected !!