बाराबंकी की खबरें : पुलिस अधीक्षक ने  पुलिस सहायता केंद्र का किया उद्घाटन

बाराबंकी की खबरें : पुलिस अधीक्षक ने  पुलिस सहायता केंद्र का किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

आममानस की सुरक्षा एव हाइवे पर होने वाली दुर्घटनाओ मे तत्काल सहायता प्रदान करने के उद्देध्य से लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले पल्हरी गांव में नवनिर्मित पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने फीता काटकर किया।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो0 आलम के सहयोग से ग्राम पल्हरी में स्थापित किये गये पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हाइवे पर पुलिस सहायता केंद्र के स्थापित होने से हाइवे आम जनमानस मे सुरक्षा की भावना पैदा होगी तथा अपराधिक गतिविधियों एव तस्करी पर रोक लगेगी ।

 

क्षेत्र की जनता को छोटे छोटे मामलो के लिए थाने नही दौड़ना पड़ेगा क्योकि जिस क्षेत्र मे पुलिस बूथ खुल जाता है वहां पर अपराध कम हो जाते है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सहायता केंद्र पर तैनात पुलिश्कर्मियों को हाइवे के कटस एव चौराहो पर सतर्क दृष्टि रखने को निर्देशित किया ।
इस मौक़े पर प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो0 आलम सहित गांव के ग्रामीण मौजूद रहे।

 

महिला शिक्षिकाओ का देर से आना जल्दी जाना प्रतिदिन का शगल बन गया है

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

शिक्षा विभाग के जिम्मेदार लोगो की अनदेखी के चलते परिषदीय विद्यालयों मे तैनात महिला शिक्षिकाओ का देर से आना जल्दी जाना प्रतिदिन का शगल बन गया है। प्राथमिक विद्यालय तिलपुरा तैनात महिला शिक्षिका की अक्सर लेट लतीफी की शिकायत गांव के शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है।

मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम तिलपुरा निवासी शिवराजसिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत करते हुए कहा है कि ग्राम पंचायत तिलपुरा मजरे नहामऊ के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका सुमन सोनी की मनमानी विद्यालय मे शिक्षा लेने आने वाले नौनिहालों के लिए भारी साबित हो रहा है। शिक्षिका सुमन सोनी ने देर से आना फिर कक्ष मे बैठकर मोबाइल चलाना फिर जल्दी जाना अपना शगल बना लिया है।

ग्रामीणों द्वारा कई बार विद्यालय आने मे होने वाली देरी को लेकर कहा लेकिन विभाग के लापरवाह अधिकारियो के कानो मे जु न रेगने के कारण शिक्षिका का हर रोज लेट लतीफी का नियम बन गया है जिससे बच्चो की पढ़ाई ओर विपरीत असर पड़ रहा हैं अब सोचने वाली यह बात है कि शिक्षिका का प्रतिदिन देर से आना जल्दी जाना या तो अधिकरियो या नेताओं के रसुख से इंकार नही किया जा सकता है बहरहाल गांव के एक युवक शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षिका की लेट लतीफी की शिकायत मुख्यमंत्री के पोर्टल पर की है ।

 

 

जो सरकार निक्कमी हैं वह सरकार बदलनी है

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

जो सरकार जनता व अपने कर्मचारियों के हितों की रक्षा नहीं कर सकती हैं उस सरकार को तत्काल प्रभाव से हट जाना चाहिए नही हट ती है तो जनता हटा देती हैं।

विगत लंबे अरसे से प्रदेश स्तरीय लम्बित मांगों व कुछ जनपदों में शिक्षा विभाग के स्तर से शिक्षणेत्तर कर्मियों के किये जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ आगामी 15 मार्च 2024 को संगठन शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) के 18 पार्क रोड लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय पर शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपेगा।

प्रदेश अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रदेश महामंत्री मुकेश सिंह सिकरवार महावीर श्रीवास्तव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र गिरी प्रदेश कोषाध्यक्ष संतोष सिंह प्रदेश मंत्री ने संघर्ष और सहयोग की वेला में सभी प्रादेशिक/ मंडलीय/जिलाध्यक्ष/जिलामंत्री से अनुरोध है किया है कि संगठन के उक्त प्रस्तावित कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटें। मित्रों, अब भी वक्त है खुद जागने और सोये हुए साथियों को जगाने का नहीं तो वह दिन दूर नहीं जब भ्रष्ट शिक्षाधिकारी और निरंकुश व तानाशाह सरकारें हम सबके आगे नौकरी में और ज्यादा मुश्किल हालात पैदा कर देंगी। आगरा मंडल में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने के लिए मंडल अध्यक्ष अक्षय भारद्वाज , सोमेंद्र सिंह, मनीष शर्मा, संतोष कुमार सिंह, महावीर सिंह उमेश गुप्ता, विजय शर्मा, संजय सिंह, राम कुमार जी गोस्वामी, संजय यादव आदि पदाधिकारी जनसंपर्क अपने अपने जनपदों में कर रहे है

 

 

 

अपहरण व हत्या में दो को उम्रकैद

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी विशेष न्यायाधीश ईसी। एक्ट ने अपहरण व हत्या के मामले में फैसला सुनाया। कोर्ट ने दो आरोपियों को दोषी मानते हुए उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही दोनों पर 85-85 हजार रुपए का अर्थदण्ड भी लगाया है।

अभियोजक ईसी एक्ट रामजस सिंह के अनुसार एक नवम्बर वर्ष 2011 को वादी मो. जाबिर निवासी कस्बा बदोसराय ने भाई का अपहरण कर हमारे भाई दिलशाद को हत्या करके शव को नहर में फेंकने का मुकदमा लिखाया था। इस मामले में उसने जगदम्बा प्रसाद और शमशेर निवासीगण पीठापुर थाना बदोसराय को नामजद किया था। तत्कालीन विवेचक द्वारा साक्ष्यों को एकत्र करने के बाद दोनों के खिलाफ चार्जशीट अदालत में दाखिल की थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों के साक्ष्यों को देखा और दलीलों को सुना। इसे लेकर मंगलवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। कोर्ट ने इस मामले में जगदम्बा प्रसाद वर्मा और शमशेर उर्फ पेन्टर को दोषी पाया। दोनों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है

यह भी पढ़े

भाजपा हाईकमान ने नायब सैनी को मुख्यमंत्री बनाने पर प्रदेश की जनता का मान सम्मान बढ़ाने का किया काम : रमेश पाल 

चाइनीज़ उत्पादों को हमने मार्केट से दूर कर दिया है : योगी आदित्यनाथ

संस्कृति हमारी भावनाओं एवं पहचान का आधार है- प्रो. संजय कुमार श्रीवास्तव।

सरकार ने CAA को लेकर दिया नया अपडेट,क्यों?

नौ दिवसीय श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

प्रेमिका पहुंची प्रेमी के घर,जमकर हुआ बवाल

सिधवलिया की खबरें : प्राइवेट क्लीनिक चला रहे एक डॉक्टर और कंपाउंडर पर हत्‍या की प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!