बाराबंकी की खबरें : लकड़कट्टों ने काट डाला हरे भरे आम, नीम के पेड़, जिम्मेदार जांच में जुटे

बाराबंकी की खबरें : लकड़कट्टों ने काट डाला हरे भरे आम, नीम के पेड़, जिम्मेदार जांच में जुटे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी एक तरफ सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर पर्यावरण को लेकर हर जगह पेड़ लगाने के लिए वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से करोड़ों पेड़ रुपए गए लेकिन जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही से कारण हाय दिन हरे पेड़ लकड़ कट्टों का शिकार बने यह ताजा मामला लोनी कटरा थाना क्षेत्र के सराय पांडे गांव का है जहां पर शिव लखन पुत्र ब्रज बिहारी के 3 आम के पेड़ वह दो नीम के पेड़ वाह हरिलाल पुत्र पुराई के 3 आम के पेड़ लकड़ कटोरी काट कर गिरा दिया सूचना पर खेत मालिक के पहुंचते ही लकड़ी ठेकेदार पर लेबर सहित वहां से भाग निकले। खेत मालिक ने जिसकी शिकायत वन विभाग को दी मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर निरीक्षण कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही रेंजर का कहना है कि यह भूमि मंडी को बिक्री की जा चुकी है पेड़ की पुष्टि कार्यवाही की जाएगी

 

बुढ़वल शुगर मिल चालू होने की आस में क्षेत्र की जनता

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

रामनगर/बाराबंकी। विधानसभा क्षेत्र में सैकड़ों गांवों के गन्ना किसानों द्वारा आस लगाई जा रही है कि बुढ़वल शुगर मिल कब बनेगा।
लोगों का कहना है कि चुनाव आते हैं नेता व जनप्रतिनिधि क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने व शुगर मिल को पुनः बनवाने का आश्वासन देकर उड़न खटोले में उड़ जाते हैं पुनः जब भी विधानसभा व लोकसभा के चुनाव आते हैं तो उनको बुढ़वल शुगर मिल की याद आती है और विकास की गंगा बहाने की बात करते हैं क्षेत्र के किसानों की आय दुगना व गन्ना किसानों के लिए पुनः मील चलवाने का आश्वासन देते हैं पर चुनाव होते ही वही कहावत की ढाक के तीन पात वाली होती है क्योंकि विधानसभा क्षेत्र रामनगर गन्ना की खेती के लिए मुफीद माना जाता है वही यहां के किसान जब गन्ने की खेती करते थे तो उनकी आय भी अच्छी होती थी और रोजगार के अवसर क्षेत्र की जनता को प्राप्त होता था परिवार का भरण पोषण भी अच्छी तरह से करते थे आज दर-दर भटकने को मजबूर आज हाल यह है कि विधानसभा क्षेत्र में एक भी ऐसी कोई फैक्ट्री नहीं है जहां 1000 या 500 वर्कर काम कर रहा हो किसानों का कहना जो भी थी वह हम लोगों की शान बुढ़वल शुगर मिल ही थी परंतु एक सरकार आई तो उसको बेच दिया दूसरी सरकार आई तो उसने बनाने का आश्वासन हुआ भूमि का अधिग्रहण भी किया गया उसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा के चुनावी समर में घोषणा की थी कि बुढ़वल शुगर मिल बनवाने का मेरा पहला लक्ष्य है परंतु 4 साल से अधिक बीत जाने के उपरांत भी अभी तक बनने की कोई किरण नहीं दिखाई पड़ रही है ऐसे में क्षेत्र के किसान व बेरोजगार नवयुवक प्रबुद्ध जन यही कहते हैं कि जो भी सरकार आएगी केवल वादा करके निकल जाएगी अभी भी समय है यदि बुढ़वल शुगर मिल पुनः भाजपा सरकार बनवाने का कार्य करती है तो बाराबंकी जिले में ऐतिहासिक कार्य होगा वहीं क्षेत्र की जनता मुख्यमंत्री के आने की आस व उनके घोषणा करने की उम्मीद लगाए बैठी है।

 

बढती महंगाई से आम जनता परेशान

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी 15 सितम्बर:- प्रदेश का अन्नदाता योगी सरकार में दबंगो को रंगदारी देने पर मजबूर हैं, बढ़ती महंगाई, बढ़ते गैस सिलेण्डर के दाम, बढ़ते डीजल पेट्रोल के दाम, जंगलराज, महिला उत्पीड़न, बेरोजगारी से तंग प्रदेश की आवाम ने योगी सरकार के मंत्रियों, विधायकों के रिपोर्ट कार्ड पर शून्य अंक देकर 2022 में इनकी सत्ता से विदाई तय कर दी हैं। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एक गुट होकर आवाम के बीच में जायें और उन्हें बतायें कि भाजपा के राज में प्रदेश की आवाम खासकर नौजवान, किसान, गरीब, खून के आंसू रोने को मजबूर हैं। समाज के अन्तिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान तभी आयेंगी जब 32 वर्षों बाद राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी की अगुवाई में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेंगी।
उक्त उद्गार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के जैदपुर विधानसभा के अधिकृत प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज विकास खण्ड सिद्धौर के असन्द्रा बाजार में विकास खण्ड कांग्रेस अध्यक्ष जलालुद्दीन गुड्डू गुर्जर द्वारा आयोजित चौपाल में व्यक्त किये जिसका संचालन जैदपुर विधानसभा के प्रभारी महासचिव के.सी.श्रीवास्तव ने किया।
कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि 2022 का विधानसभा का चुनाव प्रजातंत्र को बचाने का चुनाव हैं, इसमें भाजपा की किसान, नौजवान, गरीब, महिला विरोधी सरकार की विदाई के लिये सभी को एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाकर आवाम के दिलों दिमाग में यह बात समझानी हैं कि मजदूर, गरीब, व्यापारी, कारोबारी, महिलाऐं किसान सभी को मिलकर भाजपा के खिलाफ मतदान करना हैं। जब भाजपा की पूंजीपतियों की हमदर्द सरकार जायेंगी और कांग्रेस पार्टी की सरकार आयेंगी तभी समाज के सभी वर्गों को सम्मान, सुरक्षा, खुशहाली मिलेंगी क्योंकि कांग्रेस पार्टी यही उद्देश्य लेकर चुनाव के बीच में जा रही हैं कि प्रदेश के कर्ज से डूबे अन्नदाता का कर्जा माफ हो, सड़क पर घूम रहे बेरोजगार नौजवान को नौकरी मिलें, महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान मिले यह तभी सम्भव हैं जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होगी।
विकास खण्ड सिद्धौर के ग्राम असन्द्रा में आयोजित चौपाल में मुख्य रूप से प्रधान वारिस अली, मम्मू मियां, जाने आलम, अम्बरीश रावत, मोनू सिंह, हरिताश यादव, विनोद यादव, अल्ताफ कुरैशी, हरिनाथ यादव, गजराज रावत, रामउजागर रावत, दीपू शुक्ला, सूरजभान, राजेन्द्र यादव प्रधान, मदन गोपाल, रामसुख यादव, रामबालक यादव, गुरेहसन, बाबा राजकुमार, रामराज गुप्ता, राधाकृष्ण पुजारी सहित दर्जनो की संख्या में असन्द्रा भटिया, बेड़हरी, मिर्चिया, सगौरा ग्राम की आवाम भी।

पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में बारिश से 5 की मौत, सीएम योगी ने रद किया बाराबंकी दौरा

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

पूर्वी उत्‍तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश की वजह से हाल बेहाल है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति है। पेड़, दीवार गिरने और करंट उतरने की वजह से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई। इस बीच तेज बारिश के चलते मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बाराबंकी दौरा निरस्‍त हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में जगह-जगह जलभराव से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने भी सड़क पर पानी लगा दिख रहा है। बाराबंकी के ढेमा गांव में लगातार बारिश के चलते बुधवार की एक कच्‍ची दीवार गिर गई। इसके मलबे के नीचे से आज सुबह पिता-पुत्र का शव मिला। सीतापुर के नवाबपुर गांव में भी पक्‍की दीवार ढहने से एक बच्‍चे की मौत और तीन लोगों के घायल होने की सूचना है। अमेठी के लुगरी में भी कच्‍ची दीवार गिरने से उनके मलबे में दबकर एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। रायबरेली के टिकरिया गांव में दीवार गिरने से एक महिला की जान चली गई। रायबरेली-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पेड़ गिरने से घंटों जाम लगा रहा। बगल से निकलने के चक्कर मे एक टूरिस्ट बस दलदल में फंस गई। भारी बारिश के चलते रायबरेली और अयोध्या में कक्षा एक से आठ तक के स्कूल आज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

 

सिपाहियों के खिलाफ कोर्ट में दर्ज हुआ केस

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

कोर्ट की अवमानना पर सिविल जज कोर्ट 13 नगर कोतवाल और ना नायब तहसीलदार को सजा सुना कर जेल भेजने का आदेश दिया था जिससे कि प्रशासन मे हड़कंप मच गया था मशक्कत के बाद अपर जज कोर्ट नंबर 1 सिविल जज के आदेश पर स्टे दे दिया इसके बाद दो सिपाहियों ने सोशल मीडिया पर कोर्ट पर अभद्र टिप्पणी की थी इस टिप्पणी के विरुद्ध अधिवक्ता ने दोनों सिपाहियों के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में मुकदमा किया है
मुख्य न्यायिकमजिस्ट्रेट राकेश कुमार की कोर्ट पर कांस्टेबल अजय यादव व दीप के विरुद्ध किए गए मुकदमे में वादी अधिवक्ता विनोद तिवारी ने बताया कि कंटेंप्ट आफ कोर्ट के मामले में 13 सितंबर को सिविल जज कोर्ट तेरा ने नायब तहसीलदार केशव प्रसाद सिंह और नगर कोतवाल अमर सिंह पर नाराजगी जताते हुए उन्हें गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे जिससे पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया है उन्होंने नायब तहसीलदार व कोतवाल को जेल भेजने का आदेश दिया था सिविल जज कोर्ट 13 के इस साहसिक फैसले से अधिवक्ताओं में खुशी थी इसी दिन देर शाम पर जज कोर्ट नंबर 1 में अपील दाखिल कर कोर्ट नंबर 13 के आदेश को स्टे कर दिया था इसके बाद सिपाहियों अजय यादव व दीप कोर्ट के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी टिप्पणी की थी फेसबुक पर सिपाहियों ने कोर्ट के आदेश का मखौल उड़ाया था जिससे अधिवक्ताओं में आक्रोश है

 

 

यह भी पढ़े

साइकिल से ट्यूशन जा रहे छात्र को बालू से लदा ट्रैक्टर रौंदा, छात्र गम्भीर रूप से हुआ घायल,छपरा रेफर,

प्रखंड के सात केंद्रों पर लगाये जायेंगे कोरोना के टीके

तालिबान की जीत का जश्न न मनाए पाकिस्तान-हुसैन हक्कानी,पूर्व डिप्लोमैट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!