बाराबंकी

बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी प्रांत अधिवेशन में वीरू पांडे व नाज़नीन बानो बनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

 

बाराबंकी की खबरें : एबीवीपी प्रांत अधिवेशन में वीरू पांडे व नाज़नीन बानो बनी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
लोक आस्_था का महापर्व छठ व्रत की
previous arrow
next arrow
०
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
लोक आस्_था का महापर्व छठ व्रत की
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

बाराबंकी सिरौलीगौसपुर- रायबरेली के सरस्वती विद्या मंदिर में विगत 11 से 13 नवंबर को 62 वे अभाविप आवत प्रांत अधिवेशन के अंतिम दिन विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से संगठन के विस्तार पर चर्चा के साथ नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गईl घोषित नवीन कार्यकारणी में डॉक्टर नीतू सिंह को प्रांत अध्यक्ष व आकाश पटेल रुद्र जी को पुनः प्रांत मंत्री निर्वाचित किया गया एवं तहसील सिरौलीगौसपुर के बदोसराय नगर इकाई सेे वीरू शशिधर पांडे जो पूर्व में नगर सह मंत्री रहे व नाज़नीन बानो जी जो पूर्व में तहसील सह संयोजक रहींl

अब नवीन दायित्व के साथ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यकी जिम्मेदारी दी गई जिससे नगर इकाई से नगर मंत्री प्राची गुप्ता जी,राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ विजय कृष्ण यादव गुरुजी मोनिका रावत जी अर्जुन विश्वकर्मा ,नीलम,आयुष,आदि कार्यकर्ता अधिवेशन में रहे नवीन दायित्व मिलने पर नगर इकाई के कार्यकर्ताओं में काफी ऊर्जा जोश व खुशी के साथ शुभकामनाएं व बधाई दी।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव राष्ट्र निर्माण वह छात्र हितों के लिए लड़ता आ रहा हैl अधिवेशन से लौटने के बाद नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व भारत माता के नारे लगाकर स्वागत कियाl स्वागत में आलोक कनौजिया, विश्वास मिश्रा, मोहित,मुकेश कुमार,जय सिंह, अहम गुप्ता आदि कार्यकर्ता रहे

 

 

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की हुई बैठक

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):

नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2022 के विभिन्न कार्यो को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी पदाभिहित किये जाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान बताया गया कि मतदान/मतगणना कार्मिक की नियुक्ति व्यवस्था हेतु मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, संजय शर्मा अतिरिक्त निदेशक जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, संतोष कुमार देव पाण्डेय जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, दीपाकंर श्रीवास्तव अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।

मतदान/मतगणना कार्मिकों, आरओ/एआरओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य टीम के प्रशिक्षण व्यवस्था हेतु मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। शान्ति व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट व अपर पुलिस अधीक्षक(उत्तरी) को नोडल व समस्त उपजिला मजिस्ट्रेट, समस्त क्षेत्राधिकारी पुलिस को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।

कंट्रोल रूम व्यवस्था एवं सूचनाओं का प्रेषण हेतु एस बी विश्वकर्मा अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। शिकायत व्यवस्था हेतु अपर जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक), अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी, मीडिया व्यवस्था हेतु शम्भू शरण अतिरिक्त मजिस्ट्रेट व अपर जिला सूचना अधिकारी को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। यातायात व्यवस्था हेतु विश्वामित्र सिंह उपजिलाधिकारी(न्यायिक) को प्रभारी अधिकारी तथा सहायक उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा0), सहायक उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), सहायक उप सम्भागीय पविहन अधिकारी(प्रवर्तन) को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।

मतदाता सूची एवं बूथ निर्माण व्यवस्था हेतु समस्त उपजिलाधिकारी को प्रभारी अधिकारी व समस्त तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। लेखन सामग्री प्रपत्र/किट व्यवस्था हेतु उप कृषि निदेशक (प्रसार) को प्रभारी अधिकारी व जिला कृषि अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। मतपेटिका व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण प्रखण्ड को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। मतपत्र व्यवस्था एवं डाक मतपत्र हेतु बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी हेतु प्रभारी अधिकारी व चकबन्दी अधिकारी सदर, शिवनारायण चकबन्दी अधिकारी, सुनील कुमार सहायक चकबन्दी अधिकारी, आदित्य नारायण झा सहायक चकबन्दी अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया। वीडियोग्राफी व सीसीटीवी व्यवस्था हेतु उपायुक्त मनरेगा को प्रभारी अधिकारी व प्रभारी जिला पंचायतराज अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया। प्रेक्षक व्यवस्था हेतु जिला आबकारी अधिकारी को प्रभारी अधिकारी व उपनिबन्धक नवाबगंज, आबकारी निरीक्षक प्रथम को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है।

बैठक में बताया गया कि कार्मिक यात्रा भत्ता व निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्रभारी अधिकारी, सहायक कोषाधिकारी (वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा नामित) को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। जलपान व भोजन आदि व्यवस्था हेतु जिला पूर्ति अधिकारी प्रभारी अधिकारी व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी(सम्बन्धित तहसील) को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है। प्राथमिक चिकित्सा व औषधि किट व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रभारी अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी का सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया। नामांकन पत्रों तैयारी एवं उनका वितरण हेतु परियोजना अधिकारी डूडा को प्रभारी अधिकारी नामित किया गया। टेन्टेज/फर्नीचर, विद्युत एवं ध्वनि विस्तारक यन्त्र व बैरीकेडिंग आदि व्यवस्था हेतु अधिशाषी अभियन्ता लोक विभाग निर्माण खण्ड-3 को प्रभारी अधिकारी व सहायक अभियन्ता (अधिशाषी अभियन्ता द्वारा नामित), अवर अभियन्ता विनियमित क्षेत्र को सहायक प्रभारी अधिकारी नामित किया गया।

यह भी पढ़े

छोटा परिवार सुखी परिवार” के लिए पुरुष वर्ग को आगे बढ़ने की जरूरत

ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है मुख्यमंत्री नल जल योजना  

बीडीओ ने पंचायत सचिव के साथ समीक्षात्मक बैठक कर दिये आवश्यक निर्देश

सिधवलिया के शेर पंचायत में पेड़ के सहारे नंगे तार से हो रही है बिजली आपूर्ति

जे आर कान्वेंट मे पढ़ाई व खेल सहित सभी वातावरण उत्तम- उपविकास आयुक्त

सिधवलिया की खबरें : लापता हुए युवक का शव गंडक नदी से बरामद

विधायक ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास 

 मशरक में फर्जी जांच टीम ने आंगनवाड़ी केन्द्र का  निरीक्षण कर अवैध राशि का किया मांग

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please Support us by Disable your Ad Blocker