जिला प्रशासन सीवान के द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव 2025 का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ

जिला प्रशासन सीवान के द्वारा बसंत पंचमी महोत्सव 2025 का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार पटना एवं जिला प्रशासन सीवान के संयुक्त तत्वाधान में बसंत पंचमी महोत्सव 2025 का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ

बिहार के कला, संस्कृति और युवा विभाग और सीवान जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 12 फरवरी 2025 को अंबेडकर भवन के संवाद कक्ष में बसंत पंचमी महोत्सव 2025 का आयोजन उल्लासपूर्वक माहौल में किया गया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर इस महोत्सव में बच्चों एवं उनके अभिभावकों की खासी उपस्थिति रही। जिले के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षा प्रारंभ करने वाले बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

वसंत पंचमी महोत्सव की खास बात बिहार की प्राचीन होरी नृत्य की प्रस्तुति भी रही। महोत्सव के तहत संगीत नृत्य की विविध प्रस्तुतियों ने वसंतोत्सव के सांस्कृतिक उल्लास को जीवंत बना दिया तो बच्चों में वैज्ञानिक और कलात्मक अभिरुचि को जागृत करने के लिए विविध स्टाल भी लगाए गए थे।

वसंत पंचमी महोत्सव 2025 की शुरुआत जिलाधिकारी और अन्य वरीय अधिकारीगण द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। आगत अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी को सीवान की प्राचीन दुसुती कला से निर्मित भगवान बुद्ध का पोट्रेट देकर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी ने सम्मानित किया।

राजवंशी देवी हाइस्कूल की बालिकाओं द्वारा मनमोहक स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि वसंत पंचमी शुभारंभ का उत्सव है। बच्चों में वैज्ञानिक और कलात्मक अभिरुचि को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। इसके लिए बिहार सरकार द्वारा सतत् प्रयास भी किए जा रहे हैं। विद्यालयों में तमाम तकनीकी व्यवस्थाएं संजोई जा रही है। लेकिन तकनीक से युक्त मोबाइल आदि के दुरुपयोग के प्रति सचेत और सतर्क रहने की भी आवश्यकता है।

कुछ दिनों बाद स्कूलों में प्रवेशोत्सव होने हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि सभी छात्र स्कूलों में प्रवेश लेंगे और अपनी पढ़ाई करेंगे। आज के दौर में बच्चों में तकनीक के प्रति लगाव और सृजनात्मकता को विकसित करने की भी विशेष आवश्यकता है। विद्यालयों में नामांकन से वंचित रह जाने वाले बच्चों को विशेष अभियान के तहत विद्यालयों में लाये जाने का प्रयास किया जाएगा।

वसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों के छोटे- छोटे बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

महोत्सव में कला, संस्कृति, विज्ञान और अन्य सृजनात्मक कार्यों से सुसज्जित स्टॉल भी लगाए गए थे। जिसका उद्देश्य बच्चों में तकनीकी और कलात्मक अभिरुचि को जागृत करना भी था।

महोत्सव में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें सरस्वती वंदना और होरी नृत्य तथा होली गीत की प्रस्तुति प्रमुख रही है। बिहार का प्राचीन नृत्य होरी, जो सीवान में भी होली के दौरान किया जाता रहा है कि बालिकाओं द्वारा प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में सहभागिता निभाई। सांस्कृतिक कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों को जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डीडीसी, एसडीएम सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण,अभिभावक और नगर के प्रबुद्धजन उपस्थित रहें।

आभार- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सीवान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!