भगवानपुर हाट के बीडीओ की हुई विदाई, नवागत बीडीओ का हुआ स्वागत
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी काे भी दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित मनरेगा भवन के बुधवार को निवर्तमान बीडीओ डॉ. अभय कुमार व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार के सम्मान सह विदाई समारोह आयोजित किया गया।एस आयोजन का अध्यक्षता हीरा लाल मांझी ने किया । इस अवसर पर कर्मियों तथा जन प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को अंग वस्त्र तथा बुके भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर नवागत बी डी ओ डॉ कुंदन कुमार का भी स्वागत किया गया । इस मौके पर बीडीओ व कल्याण पदाधिकारी के कार्यकलाप की प्रसंशा की। इस अवसर पर डॉ अभय कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भगवानपुर ने एक पदाधिकारी के रूप में सहयोग किया । जिसके लिए आभारी हूं । उन्होंने कहा कि भगवानपुर के विकास के लिए सभी का सहयोग ही आवश्यक है। नवागत बी डी ओ डॉ कुंदन कुमार ने कहा कि प्रखंड के लिए वह सभी कार्य को प्राथमिकता होगी वरीयता के आधार पर कार्यों का संपादन करना । उन्होंने कहा कि भगवानपुर को जिला के मानचित्र पर विकास के क्षेत्र में स्थापित करना भी है । इस मौके पर पंचायत समिति परामर्श दात्री समिति के अध्यक्ष सह प्रखंड प्रमुख रामजी चौधरी , मुखिया सुभाष सिंह,जितेंद्र कुमार पासवान,राजू कुमार प्रसाद,सुशील कुमार मिश्र, राजीव कुमार सिंह,पूर्व मुखिया नागेन्द्र प्रसाद,अनिल महतो,सतेंद्र राम,हीरालाल मांझी,पवन कुमार सिंह,पूर्व प्रखंड प्रमुख लखन मांझी,बीआरपी सुमन कुमार सिंह,राजीव कुमार श्रीवास्तव, जेएसएस जितेंद्र कुमार, खुर्सीद आलम के अलावे अन्य कर्मी व प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज प्रखंड का किया औचक निरीक्षण
भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूटे
सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज प्रखंड का किया औचक निरीक्षण
रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा की हुई विदाई
दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान की हुई विदाई
रघुनाथपुर के पतार से देसी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल
बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में ISI, सभी स्टेशनों पर अलर्ट, बढ़ी चौकसी