भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूटे

 

भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूटे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने युवक से अपराधियों ने बुधवार को एक लाख रुपये हथियार के बल पर लूट लिए। लूटे गए रुपये भगवानपुर गांव के पेस्कार महतो के पुत्र रमेश महतो के थे। बताया जाता है कि रमेश पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रूपये की निकासी कर प्रखंड कार्यालय अपने पुत्र का आधार कार्ड सुधरवाने के लिए आया था। जैसे हीं वह प्रखंड कार्यालय से घर जाने के लिए एनएच 331 पर बाइक से पहुंचा, वैसे हीं पल्सर गाड़ी पर सवार दो युवक हथियार के बल पर उससे पॉलीथिन में रखे बैंक से निकाले गए रुपये छीनकर सहाजितपुर की तरफ भाग गए। रुपये लूट जाने पर रमेश महतो शोर मचाने लगा। इसकी सूचना मिलते हीं पुलिस सक्रिय हो गई। एएसआई आफताब आलम, बली राय, सी पी पासवान सहित पुलिस टीम अपराधियों को पकड़ने के लिए दौड़ लगाते रहे। अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह तीन महीने पहले खाड़ी देश से आया हुआ था। दिनदहाड़े प्रखंड कार्यालय के सामने हुई घटना को लेकर लोगों में दहशत है। जिस समय अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया उस समय प्रखंड के मनरेगा भवन में निवर्तमान बीडीओ डॉ. अभय कुमार का विदाई सह सम्मान समारोह तथा नवआगत बीडीओ डॉ कुन्दन कुमार का स्वागत समारोह चल रहा था। इसमें प्रखंड के सभी अधिकारी कर्मचारी तथा जन प्रतिनिधि शामिल थे। ए एस आई बली राय , आफताब आलम ने बताया कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने तथा रुपया बरामद करने के लिए छापेमारी में जुटी है । ग्रामीण अनिल महतो ने बताया कि रमेश महतो बैंक से पैसा घरेलू कार्य के लिए निकासी किया था । घटना शाम 3. 40 बजे की बताई जाती है ।

 

यह भी पढ़े

सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज  प्रखंड का किया औचक निरीक्षण

हसनपुरा में दिनदहाड़े बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर  एक लाख की आभूषण, नगद व मोबाइल लूटी, देखे वीडियो

रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा की हुई विदाई

दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान की हुई विदाई

रघुनाथपुर के पतार से देसी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

बिहार आने वाली ट्रेनों में बम धमाके की फिराक में ISI, सभी स्टेशनों पर अलर्ट, बढ़ी चौकसी

Leave a Reply

error: Content is protected !!