बीस सूत्री की बैठक का बीडीओ ने किया नजरअंदाज,अध्यक्ष सहित सदस्य हुए नाराज
अपनी ही सरकार के अफसरों पर अफसरशाही का मंडल अध्यक्ष ने लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार सरकार द्वारा 20 सूत्री गठन प्रखंड से लेकर जिलास्तर पर किया है, जिसका मूल उद्देश्य गरीबी उन्मूलन और समाज के गरीब व वंचित वर्ग के जीवन स्तर में सुधार करना है। राष्ट्रीय स्तर पर लागू “बीस सूत्री कार्यक्रम” का राज्य-स्तरीय स्वरूप है। यह कार्यक्रम विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य की योजनाओं के तहत लक्षित प्राथमिकताओं को पूरा करता है, जिसमें रोजगार सृजन, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, और अन्य सामाजिक-आर्थिक विकास से संबंधित 20 प्रमुख बिंदु शामिल है।लेकिन इस मूल उद्देश्य को अमली जामा पहनाने ने नीतीश कुमार के अफसर ही व्यवधान डाल रहे है।
सीवान जिला के रघुनाथपुर प्रखंड परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को आयोजित बीस सूत्री की तीसरी बैठक में बीडीओ दीक्षा गुप्ता ने अडि़यल रवैए,मनमानी करते हुए सदस्यों को उचित सम्मान नहीं दिया। पिछले दो बैठकों में पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया और चुनाव के कार्यों में व्यस्त रहने की बात कह बैठक में से उठकर बाहर चली गयी, जिससे अध्यक्ष सहित सभी सदस्य नाराज हो गए और बीडीओ की मनमानी के कारण आज का बैठक शहीद हो गया।
अपनी ही सरकार के अफसरों पर अफसरशाही का आरोप भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य रत्नेश सिंह ने लगाया और इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने को कहा।
बैठक में भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सह चुनाव उपप्रभारी संजय कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेश कुशवाहा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
प्रधानमंत्री जी को माँ-बहन की गाली देना नीचता की पराकाष्ठा है-भाजपा
8वें वेतन आयोग में क्यों समय लग रहा है?