अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर बीडीओ ने कर्मियों को किया प्रेरित

अपने जन्मदिन पर पौधा लगाकर बीडीओ ने कर्मियों को किया प्रेरित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

* कहा प्रत्येक उत्सव पर लगाएं पौधा

* पौधा ही जीवन की नैया को पार कराएगा

कुचायकोट(गोपालगंज): अपने सभी उत्सवों पर पौधा लगाना और उसका संरक्षण करना सबसे बड़ा परोपकार है। यही पौधा हमारे जीवन की नैया को पार लगाता है साथ ही यही सच्चा साथी है जो हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक साथ निभाता है और साथ जाता भी है। उक्त बातें कुचायकोट बीडीओ वैभव शुक्ल ने अपने जन्मदिन पर पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश के साथ पौधा लगाते हुए कहा। बीड़ीओ ने जन्मोत्सव पर सभी कर्मियों को पौधा लगाने को प्रेरित भी किया। इन्होंने कहा कि कुचायकोट प्रखंड को ग्रीन कैंपस बनाने में कर्मियों, जन प्रतिनिधियों का बहुत बड़ा सहयोग रहा है। आगे भी पर्यावरण के क्षेत्र में इनलोगों का सहयोग मिलता रहे यही निवेदन है। बीड़ीओ श्री शुक्ल ने कहा कि ग्रीन कैंपस बनाने की प्रेरणा पर्यावरणविद् डॉ सत्य प्रकाश से मिली है। इनकी प्रेरणा से ही हम प्रत्येक उत्सवों पर पौधा लगाते रहे है। इन्हीं की प्रेरणा से आगामी 15 दिसम्बर को पंचायत चुनाव को संपन्न करवाने वाले कर्मियों के सम्मान समारोह में पौधा देकर ही सम्मानित किया जाएगा। जिसका नेतृत्व पर्यावरणविद् डॉ प्रकाश करेंगे। इधर बीडीओ के साथ पौधा लगाते हुए पर्यावरणविद् ने कहा कि सबको अपने सभी कार्यक्रमों में पौधा लगना चाहिए। यही एक परोपकार है जिससे सभी लोग एक सामान्य रूप से लाभान्वित होते है। यही इस लोग में सच्चा सन्यासी है जो देता है परन्तु लेता नहीं। पर्यावरणविद् ने यह भी कहा कि जीवन में पौधा लगाते रहे। पौधा लगाकर भी हम अपने जीवन को बदल सकते है। लोगों को रोजगार के साथ साथ पैसा कमा सकते है। जब तक लोगों में पौधा लगाने के प्रति जागरूकता नहीं आएगा तब तक प्रदूषण रहित वायु नहीं हो सकता। ऐसे में सबको पौधा लगना चाहिए। इस मौके पर उपस्थित सभी कर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय पर एक एक पौधा लगाकर बीडीओ को बधाई दिया। इस मौके पर बीएओ राघव प्रसाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नीतीश कुमार, आवास पर्वैक्षक अमिताभ कुमार सिंह, जितेंद्र चौबे, गुद्दू तिवारी, मुन्ना राय, धर्मेन्द्र कुमार, आशुतोष कुमार, शशिभूषण प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, राजा यादव, कमलेश कुमार, इंद्रजीत कुमार आदि थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!