25 हजार का इनामी बदमाश बेचन यादव गिरफ्तार, हत्या और पुलिस पर हमले जैसे मामलों में था वांछित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
खबर सहरसा से है, जहां पुलिस अधीक्षक हिमांशु के निर्देश पर जिले के कुख्यात एवं फरार / वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के इनामी वांछित अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है। दरअसल नवगछिया जिले के भवानीपुर थाना, पटना एसटीएफ के साथ बैजनाथपुर थाना की संयुक्त छापामारी में 25,000 का इनामी वांछित और हत्यारा अपराधी को भवानीपुर से गिरफ्तार किया गया।
जिनके ऊपर सहरसा और मधेपुरा जिले में चार संगीन मामले दर्ज हैं। हत्या, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले के आरोपी बेचन यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। इस बाबत साईबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि नवगछिया जिले के भवानीपुर थाना और जिले के बैजनाथपुर थाना अध्यक्ष के साथ पटना की एसटीएफ टीम को संयुक्त रूप से जानकारी मिली कि 25,000 का इनामी अपराधी बेचन यादव नवगछिया में चहल कदमी कर रहा है।
सूचना के बाद एसआईटी टीम गठित हुई और छापामारी की गई। जिसमें बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के खजूरी गांव, वार्ड नंबर – 6 निवासी महेश्वर यादव के अपराधी पुत्र बेचन यादव की गिरफ्तारी सुनिश्चित हुई। जिनके ऊपर हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले को लेकर मामले दर्ज हैं। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार अपराधी का पूर्व से आपराधिक इतिहास है।
जिनमें उनके ऊपर सौरबाजार (बैजनाथपुर ओपी) थाना कांड संख्या – 785/23, सौरबाजार (बैजनाथपुर ओपी) थाना कांड संख्या – 184/22 के अलावे मधेपुरा जिले के घैलाढ थाना कांड संख्या – 370/22 और मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना कांड संख्या – 1213/24 दर्ज था। छापामारी टीम में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष चंद्रजीत प्रभाकर, पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश ठाकुर, भवानीपुर थाना पुलिस टीम और एसटीएफ पटना की टीम संयुक्त रूप से शामिल रहीं।
यह भी पढ़े
डकैती की योजना बनाते पांच अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल व कारतूस बरामद
भयमुक्त चुनाव के लिए पकड़े गए 80 वारंटी और वांटेड अपराधी, पुलिस ने की कार्रवाई
सुपौल : पलक झपकते ही डिक्की से उड़ा लेता था पैसा, कटिहार से हुआ गिरफ्तार
आरा के भेड़री हत्या कांड में वार्ड सदस्य समेत चार आरोपित गिरफ्तार
हमें ऑपरेशन सिंदूर रोकने के लिए किसी ने नहीं कहा- पीएम मोदी
आखिर क्यों करना पड़ा सीजफायर- अखिलेश यादव
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन
दुनिया के जेलों में 10574 भारतीय नागरिक बंद हैं जिनमें से 43 को मौत की सजा मिली है