भोजपुर में बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात, हथियार के साथ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। बेखौफ अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हरसंभव प्रयार कर रही है। ताजा मामला भोजपुर का है। जहां पुलिस ने हथियार के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, भोजपुर जिले के चांदी थाना पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। जहां की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देसी कट्टा के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है।
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार लेकर एक अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।
इसके बाद चांदी थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा छापेमारी कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान निर्मल कुमार पिता स्वर्गीय चंद्रदेव सिंह सलेमपुर थाना चांदी के रूप में की गई है। जहां की उसको गिरफ्तार करने के बाद खाने में मामला दर्ज करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में में भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
यूपी से घोड़े ने मारी शानदार एंट्री, बिहार पुलिस को देखते ही बदली चाल, अब मालिक की तलाश”
50 लाख की रंगदारी मांग दी थी धमकी, STF ने पटना से वांटेड मुकेश शर्मा को दबोचा