भेल्दी में 110 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, सारण (बिहार):

छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर भेल्दी थाने के सरायबक्स गैरेज दुुकान के समीप सोमवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक ट्रक पर लदे 110 कार्टन अंग्रेजी शराब को बरामद कर लिया।चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने मेें सफल रहा।पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब के धंधेबाजो मेें हड़कंप सी मच गई है।
बताते चलें कि भेल्दी पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि भेल्दी थाना क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप उतरने वाली है।बस क्या था?भेल्दी राकेश कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार, पुअनि संजय कुमार झा व पुलिस बल के साथ छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स गैरेज मिस्त्री के सामने जैसे ही पहुंचे कि एक ट्रक एनएच के किनारे खड़ी थी।
चालक उसमें सवार नहीें था।पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो सैकड़ो कार्टन अंग्रेजी शराब को देखकर भौचक रह गए।पुलिस ने ट्रक पर लदे ऑफिसर च्वाइस के 110 कार्टन शराब बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।950.4 लीटर उक्त शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े
मनेर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ रोहित उर्फ एडी गिरफ्तार, कई मामले दर्ज
समस्तीपुर में हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
बिहार: पुलिस बनकर कारोबारी को अगवा करने पहुंचे बदमाश,थाने का कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर निकला मास्टरमाइंड
सिसवन की खबरें : ‘प्रशासन गांव की ओर’ अभियान के तहत शिविर आयोजित
सीवान : 40 हजार घुस लेते सिसवन के दरोगा को निगरानी ने चाय के दुकान से पकड़ा


