बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ की समीक्षा बैठक
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के जीरादेई प्रखण्ड के बीआरसी परिसर में बुधवार को बीईओ मुरारी कुमार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें प्रखण्डाधीन समस्त प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। मौके पर बिहार प्राथमिक शिक्षक संघ, प्रखंड इकाई जीरादेई के प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर मांझी ने सर्वप्रथम नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ बीईओ को सप्रेम गुलदस्ता व डायरी भेंटकर सम्मानित किया। तत्पश्चात् बैठक की समीक्षात्मक करवाई प्रारंभ की गई।
📝 कई बिंदुओं पर हुई समीक्षा
बीईओ ने बैठक के दौरान शैक्षिक गुणवत्ता, प्रशासनिक कार्यों और विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर समीक्षा की। उन्होंने यू-डायस पोर्टल पर वर्ग एक में नयी इंट्री करने एवं वर्ग दो से बारहवीं के छात्रों को इंपोर्ट करने के साथ जीपी, ईपी व एफपी से संबंधित प्रविष्टियों को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। वहीं ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर एल्बेंडाजोल गोली से संबंधित डाटा एवं विद्यालय शिक्षा समिति व एसएमडीसी के सदस्यों का त्वरित ऑनलाईन इंट्री करने पर जोर दिया गया। साथ ही अपार कार्ड निर्माण में तेजी लाने, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के सत्यापन कार्य को गति देने व परीक्षा पे चर्चा से संबंधित सभी शिक्षकों को ऑनलाइन पंजीयन करने पर बल दिया गया। बीईओ द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों को यथाशीघ्र विद्यालय शिक्षा समिति व संकुल संसाधन केंद्र में उपलब्ध राशि को मानक के मुताबिक व्यय करने हेतु आदेश दिए गए। वहीं शिक्षकों के ससमय वेतन भुगतान को लेकर बीईओ काफी गंभीर दिखें ।
📝 18 जनवरी तक संपत्ति का ब्यौरा नहीं दिया तो रुकेगी सैलरी
बीईओ मुरारी कुमार द्वारा प्रखंड के सभी नियमित शिक्षकों, प्रधान शिक्षकों, विशिष्ट शिक्षकों व विद्यालय अध्यापकों को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्यौरा 18 जनवरी तक जमा करने का निर्देश दिया गया है। यह विवरण हस्तलिखित स्वीकार नहीं होगा। तीन पृष्ठों का यह विवरण कंप्यूटराइज्ड टाइप कराकर दो प्रति में ससमय जमा नहीं करने पर जनवरी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी। साथ ही वेतन वृद्धि पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। बैठक में बीईओ मुरारी कुमार, अकाउंटेंट विकास कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर कुंदन दुबे, आदेशपाल मुकुल प्रसाद सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : आमने सामने टक्कर में दो बाइक चालक घायल,एक गंभीर
यूपी की खबरें : ‘लखनऊ दर्शन’ के नाम से विशेष बस सेवा प्रारंभ
ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने को समीक्षा बैठक आयोजित

