बेतिया पुलिस का विशेष अभियान:7 अपराधी गिरफ्तार, 3 लीटर शराब जब्त, वाहन चालान से 1.90 लाख वसूले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बेतिया पुलिस ने अपराधी गतिविधियों पर नकेल कसने और कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के उद्देश्य से जिले विशेष अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत 2 अभियुक्तों को पकड़ने के साथ-साथ 3 लीटर अवैध शराब भी जब्त की। वहीं वाहन चेकिंग अभियान में नियम तोड़ने वालों से 1 लाख 90 हजार रुपये का चालान और जुर्माना वसूला गया,एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि बेतिया पुलिस अपराध और अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। शराबबंदी कानून को लागू करने में पुलिस लगातार सक्रिय है और हर हाल में अपराधियों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है,पुलिस की इस कार्रवाई में वारंटियों पर भी नजर रखी गई। हालांकि इस दौरान किसी वारंटी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी, लेकिन 6 गैर-माननीय वारंटों का निष्पादन किया गया।
एसपी ने कहा कि यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने और न्याय व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम है।यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान कुल 1,90,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए पुलिस लगातार इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है।
उन्होंने कहा कि बेतिया पुलिस का मकसद समाज में शांति व्यवस्था कायम रखना और अपराधियों के मन में कानून का खौफ पैदा करना है। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
यह भी पढ़े
150 बोतल कफसिरप के साथ धंधेबाज को दबोचा
बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
बेगूसराय में फायरिंग मामले में गिरफ्तारी का विरोध:ग्रामीणों ने गढ़पुरा-हसनपुर रोड को किया जाम
पटना जंक्शन पर GRP और RPF की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल चोर गिरोह और शराब तस्करों समेत 10 गिरफ्तार
पटना में हथियार के साथ आठ बदमाश गिरफ्तार
बिहार में घूसखोर जिला नियोजन पदाधिकारी और डाटा एंट्री ऑपरेटर, 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार