भागलपुर का कुख्यात अपराधी ललन यादव अमरपुर से गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क/
भागलपुर का कुख्यात अपराधी अमरपुर से ललन यादव गिरफ्तार हो गया। इस मौके पर अपर थाना अध्यक्ष मौजूद रहे। यह हत्या और लूट के कई मामलों में वांछित था। अमरपुर पुलिस ने शनिवार की देर शाम बस स्टैंड से कुख्यात अपराधी ललन यादव को गिरफ्तार किया है।
ललन भागलपुर जिले के नाथनगर का रहने वाला है। उस पर हत्या, लूट और रंगदारी समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।अपर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी अमरपुर बस स्टैंड के आसपास देखा गया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ललन यादव को पकड़ लिया।थाने में जांच के दौरान पुष्टि हुई कि वह भागलपुर जिले का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर है।
पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद उसे नाथनगर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से कई लंबित मामलों की जांच में मदद मिलेगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है
यह भी पढ़े
कोपा पुलिस ने चैन छिनतई का सफल उदभेदन कर 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
शराब छापेमारी के दौरान ग्रामीणों का हमला, एक की मौत, सैप जवान बंधक
पूर्व राज्य मंत्री ने अमेरिका में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ममता पाल को किया सम्मानित
वाराणसी में ” सावन के प्रथम सोमवार को हजारों ने लिया गंगा निर्मलीकरण का संकल्प “