भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री, 15 दिसंबर को लेंगे शपथ

भजनलाल शर्मा होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री, 15 दिसंबर को लेंगे शपथ

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

भजनलाल शर्मा राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह 15 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे। जयपुर में राजनाथ सिंह सहित तीन केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता और राज्य का अगला सीएम चुना गया। सीएम पद के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया।

पहली बार बने हैं विधायक

भजनलाल शर्मा सांगनेर विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने हैं। वह संघ की पृष्ठभूमि से आते हैं और अमित शाह के करीबी बताए जा रहे हैं। ABVP के जरिए सियासत में एंट्री करने वाले भजनलाल बीजेपी संगठन में पकड़ रखते हैं। उनके नेतृत्व में बनने वाली राजस्थान सरकार में दो डिप्टी सीएम होंगे।

 

दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा होंगे डिप्टी सीएम

भजनलाल शर्मा की सरकार में दीया कुमारी व प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम (Rajasthan Deputy CM Name) बनाया जाएगा। दीया कुमारी (Diya Kumari) राजपूत समुदाय से आती हैं जबकि प्रेमचंद बैरवा (Premchand Bairva) दलित समुदाय से संबंध रखते हैं।

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने इस दौरान राजस्थान विधानसभा के अगले स्पीकर के नाम का ऐलान भी किया। वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) राजस्थान विधानसभा के अगले स्पीकर होंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भजनलाल शर्मा ने पूरे प्रदेश में संगठन को बढ़ाने के लिए काम किया है। आज सीएम और विधायक दल के नेता के रूप में उनका नाम नामित हुआ है। डिप्टी सीएम के रूप में दीया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा का नाम नामित हुआ है।

 

करीब 52 हजार वोटों से चुनाव जीते भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे। उन्हें अपने पहले चुनाव में 1,45,162 वोट मिले। उनके सामने चुनाव लड़े कांग्रेस पार्टी के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 97,081 वोट मिले। दीया कुमारी विद्याधरनगर और प्रेमचंद बैरवा दूदू विधानसभा से विधायक हैं। वासुदेव देवनानी अजमेर उत्तर से विधायक हैं।

कितनी संपत्ति के मालिक हैं भजनलाल शर्मा

भजनलाल शर्मा ने साल 1993 में राजस्थान यूनिवर्सिटी से एमए (राजनीति विज्ञान) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उनके पास 1 करोड़ 46 हजार रुपये की संपत्ति है जबकि उनके उपर 35 लाख रुपये का कर्ज है।

यह भी पढ़े

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हुए,कैसे?

डॉ सुमित ने यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा पास कर बढ़ाया स्वजनों का नाम

अयोध्या श्रीराम मंदिर के पुजारी मोहित पांडे कौन हैं? जानें इनकी पूरी प्रोफाइल

जानिए राम मंदिर का कौन होगा मुख्य पुजारी, जो अयोध्या में करेगा रामलला की पूजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!