भेल्दी की खबरें : पानी भरे गड्ढे में पलटी ओवरलोड ट्रक
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सरायबक्स के समीप मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक ओवरलोड ट्रक पलट गई।घटना सोमवार की रात करीब 11 बजे घटित हुई।
मिली जानकारी के अनुसार छपरा की ओर से आ रही ओवरलोड ट्रक जैसे ही एनएच 722 पर सरायबक्स के समीप पहुंची कि चालक ने अपना नियंत्रण खो बैठा और सामानों से लदी ट्रक पानी भरे गड्डे में जा गिरी।
जोरदार आवाज को सुनकर लोग दौड़े और चालक को ट्रक के अंदर से निकालने में कामयाब हुए।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई।
मिडिल स्कूल बेदवलिया का ताला तोड़ चोरों ने चुराए 17 पंखे
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
भेल्दी थाना के के मिडिल स्कूल बेदवलिया के आधा दर्जन से अधिक कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने 17 पंखे व एमडीएम के बर्तन सेट की चोरी कर फरार हो गए।
मिडिल स्कूल बेदवलिया के एचएम मोहन कुमार ने बताया कि मंगलवार को जब स्कूल परिसर में प्रवेश किए तो देखा कि आधा दर्जन कमरों का ताला टूटा हुआ है और सभी कमरों करीब 17 पंखे गायब है।एचएम कक्ष के पीछे किचेन शेड की ओर गए तो देखा कि कमरे के ताले टूटे हुए हैं और एमडीएम के एक सेट बर्तन गायब हैं।
एचएम ने चोरी के इस वारदात की सूचना भेल्दी पुलिस व बेदवलिया गांव के ग्रामीणों को दी।सूचना मिलते ही भेल्दी पुलिस व ग्रामीण पहुंच मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की।बताते चले कि मिडिल स्कूल बेदवलिया में पांच सालों के भीतर चोरी की एक चौथे घटना है।
यह भी पढ़े
अब डिजिटल वार से होगा फाइलेरिया पर प्रहार, 15 हजार से अधिक मरीजों का बनेगा ऑनलाइन डैशबोर्ड
सिसवन की खबरें – 9 अगस्त से शुरू होगा बखरी में दो दिवसीय संत सम्मेलन, तैयारी जोरों पर
मखमली बिस्तर देख घर में सो गया चोर.. सुबह परिजनों ने उठाया.. पीटा… पुलिस को सौंपा
बिहार में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, अत्याधुनिक हथियारों से सुरक्षा बलों पर किया था हमला
वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार
बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..