भोजपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

भोजपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के  भोजपुर के आरा में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहां पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन शातिर अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 7 गोली, 2 मैग्जीन और 1 मोबाइल फोन बरामद किया है।

 

पुलिस के अनुसार पकड़े गए तीनों बदमाशों को जिले के अलग-अलग जगहों पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों के तार कुख्यात छोटू मिश्रा गिरोह से जुड़ा हुआ है।इस बात की जानकारी भोजपुर एसपी मिस्टर राज ने दी।

 

मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार बदमाश बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी और वर्तमान में आरा नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के रामबाग मुहल्ला के रहने वाला अमन कुमार है,जबकि दूसरा बदमाश चौरी थाना क्षेत्र के धनछुआ गांव और वर्तमान में रामबाग मुहल्ला के ही रहने वाले गोलू उर्फ दिनेश कुमार है।

 

वहीं तीसरे बदमाश की पहचान आरा नगर थाना क्षेत्र के आंनद नगर मुहल्ला निवासी अमन कुमार के रूप में हुई है।इन तीनों अपराधियों का कुख्यात बदमाश छोटू मिश्रा गिरोह से संबंध रहा है.जो पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ था और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल,7 गोली, 2 मैगजीन और 1 मोबाइल फोन को बरामद किया गया है।

 

इनमें नथमलपुर गांव के रहने वाले और फिलहाल नगर थाना क्षेत्र के धरहरा के पास रामबाग मुहल्ला निवासी अमन कुमार का पूर्व में अपराधी के इतिहास भी रहा है और वह गोली चलाने के आर्म्स एक्ट में जेल भी जा चुका है,फिलहाल पुलिस पकड़े गए इन अपराधियों के गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को भी शिनाख्त कर उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है। भोजपुर एसपी ने आगे कहा कि इस बड़ी उपलब्धि में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

यह भी पढ़े

सारण की खबरें :  सोनपुर थाना  में  08 कुर्की का निष्पादन, 07 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

रघुनाथपुर : परहिया में पिता का मर्डर,दो पुत्र हुए घायल

प्रशांत किशोर ने बगौरा में की जनसभा, जनसुराज अभियान को बताया जनता की आवाज।

बगौरा केनरा बैंक के पूर्व शाखा प्रबंधक एस. दास का हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय सेवापुरी में स्मार्ट फोन का वितरण अध्यक्ष -प्रधान संघ वाराणसी,राकेश कुमार सिंह द्वारा किया गया

जिले में हाथीपांव के चिन्हित मरीजों को मिलेगा एमएमडीपी कीट, राज्य में 1,58,644 मरीज चिन्हित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!