दाउदपुर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा निर्माण हेतु भूमि पूजन

दाउदपुर में वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा निर्माण हेतु भूमि पूजन

समाजसेवियों ने लिया हर संभव सहयोग का संकल्प

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा/ मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिला के मांझी प्रखंड के दाउदपुर बाजार स्थित छपरा–सिवान एनएच-531 के किनारे वीर कुंवर सिंह चौक पर शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार व विधिवत पूजा-अर्चना के बीच प्रतिमा निर्माण के लिए भूमि पूजन कर आधारशिला रखी गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व ग्रामीण शामिल हुए।

इस अवसर पर समाजसेवी धड़ाका सिंह, जदयू नेता जितेंद्र सिंह व दाउदपुर पंचायत के मुखिया अभिषेक सिंह आदि ने वीर कुंवर सिंह के शौर्य और बलिदान को याद करते हुए उनके सम्मान में प्रतिमा निर्माण कार्य को ऐतिहासिक बताया। वक्ताओं ने कहा कि यह चौक आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और स्वाभिमान की प्रेरणा देता रहेगा।

कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता जितेंद्र सिंह ने प्रतिमा निर्माण समिति को दो लाख 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की और आगे भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। उन्होंने क्षेत्र के संपन्न नागरिकों व व्यवसायियों से भी इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर योगदान देने की अपील की।
इस दौरान धड़ाका सिंह ने सहयोग के लिए जितेंद्र सिंह का आभार व्यक्त करते हुए अन्य लोगों से भी आर्थिक सहयोग की अपील की। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान दाउदपुर थानाध्यक्षा रिंकी मिश्रा पुलिस बल के साथ मौजूद रहीं और विधि-व्यवस्था की निगरानी करते हुए इस कार्य को सराहनीय बताया।

यह भी पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!