सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर का हुआ भूमि-पूजन
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का भूमि-पूजन हुआ. गृह मंत्री अमित शाह ने मंदिर निर्माण स्थली पर पहली ईंट रखी. कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री अमित शाह, उपमुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेता आदि मौजूद रहे. 21 तीर्थों की मिट्टी और 11 नदियों का जल इस खास आयोजन के लिए मंगवाया गया था.
बिहार के सीतामढ़ी स्थित पुनौरा धाम में भव्य माँ जानकी मंदिर की आधारशिला रखी गई. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में यह भूमि पूजन संपन्न हुआ. इस मंदिर का निर्माण अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर किया जाएगा.पुनौरा धाम को माता जानकी का जन्म स्थल माना जाता है.
मां सीता के मंदिर में गृह मंत्री ने की पूजा
गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम पहुंचे. जहां सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में मां जानकी मंदिर का शिलान्यास हुआ. भूमि-पूजन कार्यक्रम से पहले गृह मंत्री ने मां सीता के मंदिर में पूजा की. गृह-मंत्री व मुख्यमंत्री पूजा पर बैठे और गृहमंत्री ने मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखी.
अयोध्या राम मंदिर की तर्ज पर बनेगा मां जानकी का मंदिर
धार्मिक मान्यता है कि पुनौरा धाम ही मां सीता की जन्मस्थली है. यहां अयोध्या मंदिर की तर्ज पर ही 67 एकड़ में करीब 882 करोड़ रुपए की लगात से मां जानकी का भव्य मंदिर बनना है. जिसकी नींव शुक्रवार को गृह मंत्री ने रख दी है.उन्होंने कहा कि माता जानकी के मंदिर के निर्माण के लिए ही नहीं इस क्षेत्र के समग्र विकास का नींव डालने का काम हुआ है। आज मैं इसी मंच से माता जानकी प्रभु श्री राम के करोड़ों भक्तों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। यहां नीतीश बाबू ने पुनौराधाम मंदिर का करोड़ों रुपये से इसका विकास शुरू कराने का काम किया है।
यह भक्त जनों के लिए आनंद की बात है। उन्होंने कहा कि यहां एक बात बताना चाहता हूं। मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की अनन्य संस्कृति है। आज का दिन शुभंकर दिन है। रामायण काल में अकाल के परमार्जन के लिए राजा जनक ने भूमि में सोने का हल चलाया था तो माता सीता प्रकट हुई थी और बारिश हुई थी और अकाल से मुक्ति मिली थी।
आज भी वही संयोग है कि माता जानकी के मंदिर के लिए शिलान्यास के मौके पर जोरदार बारिश हुई है, यह माता का आशीर्वाद है। यह न केवल मिथिलांचल, बिहार बल्कि पूरे भारत के लिए शुभ है। माता जानकी मंदिर सिर्फ भव्य मंदिर ही नहीं बनेगा यह मिथिलांचल और बिहार के भाग्योदय की शुरुआत है।
तीर्थ स्थलों से मिट्टी और कई नदियों के जल मंगवाए गए
पुनौरा धाम में शिलान्यास कार्यक्रम की भव्य तैयारी की गयी थी. देशभर से पवित्र पूजन सामग्री मंगवायी गयी थी. जयपुर से चांदी के कलश और दिल्ली में बने पूजा के बर्तनों के साथ ही 21 तीर्थ स्थलों की मिट्टी और 11 नदियों का जल मंगवाया गया था. विधिवत तरीके से भूमि पूजन किया गया. सीएम नीतीश कुमार और गृह मंत्री अमित शाह ने आरती भी की.
गृह मंत्री ने दिखाई सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी
सीतामढ़ी आए गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और जानकी मंदिर के डिजाइन का अनावरण भी किया. मां जानकी मंदिर के निर्माण और पुनर्विकास के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हाल में ही एक ट्रस्ट का गठन किया गया है जिसमें नौ सदस्य हैं.