बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कई मामलों में फरार कुख्यात शंभू पासवान और कन्हैया कुमार गिरफ्तार

बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, कई मामलों में फरार कुख्यात शंभू पासवान और कन्हैया कुमार गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार एसटीएफ के द्वारा लगातार कुख्यात और वांछित अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद बिहार से बाहर फरार अपराधियों पर भी नकेल कसी जा रही है. आए दिन स्पेशल टास्क फोर्स के द्वारा कई अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

 

इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिला के कुख्यात और वांछित अपराधी शंभू पासवान को कांटी थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. कुख्यात शंभू पासवान गिरफ्तार: वांछित अपराधी शंभू पासवान के ऊपर बिहार के कई जिले में जैसे दरभंगा, सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर ,समस्तीपुर और पूर्वी चंपारण के विभिन्न थानों में मामले दर्ज है.

 

इस पर डकैती. लूट और आर्म्स एक्ट के लगभग 21 मामले दर्ज है. कई महीनों से या फरार चल रहा था, जिसे स्पेशल टीम ने मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र से धर दबोचा है.कुख्यात कन्हैया कुमार गिरफ्तार: वहीं मोतिहारी जिला का कुख्यात और वांछित अपराधी कन्हैया कुमार उर्फ आशीष को एसटीएफ की टीम में अहियापुर थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार किया है. 27 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर इसे गिरफ्तार किया गया है.

 

इसके ऊपर डकैती, लूट और एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. अपराधी कन्हैया कुमार के द्वारा 12 अप्रैल 2023 को चकिया थाना क्षेत्र में एक बैंक शाखा से लगभग 45 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

 

गुप्त सूचना पर एसटीएफ ने की कार्रवाई:बैंक लूट के बाद सेपुलिस को कन्हैया कुमार की तलाश में जुटी थी. इसके ऊपर मोतिहारी जिला में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसटीएफ के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर बताया गया है कि इन दोनों अपराधियों को 27 फरवरी को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों के ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और कई महीने से पुलिस उन लोगों की तलाश में जुटी थी.

यह भी पढ़ें

पकड़ीडीह में विद्यालय का वार्षिकोत्‍सव मनाया गया

भारत को जम्बूद्वीप क्यों कहा जाता हैं?

विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है

मैंने वर्दी छोड़ा परन्तु अब चमड़ी ही खाकी है- शिवदीप लांडे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!