सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती कांड के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 107 मामले दर्ज

सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: डकैती कांड के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, 107 मामले दर्ज

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

सारण पुलिस ने अपराध के खिलाफ अपनी मुहिम में एक बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अमनौर थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने डकैती कांड संख्या 176/25 के दो अत्यंत वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों अपराधियों पर कुल 107 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जो इनके लंबे आपराधिक इतिहास को दर्शाता है।
पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि डकैती कांड के ये दोनों वांछित अभियुक्त, जो लंबे समय से फरार चल रहे थे, फरुआर/वाजित अभिमुख के पास से गुजरने वाले हैं। सूचना की पुष्टि होते ही, अमनौर थाना और जिला आसूचना इकाई की एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर घेराबंदी की। इस दौरान छापेमारी कर दोनों अभियुक्तों को मौके से ही धर दबोचा गया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान सलेन्द्र नट, पिता-रामचन्द्र नट, ग्राम-सहोनपुर, थाना-महिया, जिला-सारण; और अफताब आलम, पिता-स्व० मुसूल होक, ग्राम-श्रीनागर, थाना-खेरा, जिला-सारण के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त सलेन्द्र नट और अफताब आलम का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर है।

 

इन पर अमनौर, गरखा, मकेर, तरैया, और इसुआपुर सहित विभिन्न थानों में डकैती (धारा 395), लूट (धारा 394), चोरी (धारा 379/380/382), आर्म्स एक्ट (धारा 25/26/35) और अन्य कई संगीन धाराओं के तहत कुल 107 मामले दर्ज हैं। ये दोनों लंबे समय से पुलिस की नजर में थे और इनकी गिरफ्तारी से कई अनसुलझे मामलों के खुलने की संभावना है। पुलिस ने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं पर काफी हद तक लगाम लगेगी। पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और दोनों अभियुक्तों को जल्द ही न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। इस सफल अभियान में अमनौर थाना के थानाध्यक्ष व अन्य पुलिसकर्मी, और जिला आसूचना इकाई के सदस्य शामिल थे।

यह भी पढ़े

सीवान आगमन पर महामहिम राज्‍यपाल ने समाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्‍मानित

एस.आई.आर: 90.36 प्रतिशत मतदाता सम्मिलित, अभी चार दिन और बाकी

अपराध की योजना बना रहे मधेपुरा के चार व पूर्णिया का एक अपराधी हथियार व गोली के साथ गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट गिरोह का सदस्य बिसना राम जोधपुर से गिरफ्तार

Raghunathpur: उम्मीद हेल्थ केयर का हुआ उद्घाटन

बिहार.. पटना.. पारस.. चंदन.. शूटर.. पुलिस.. प्रशासन.. समाज की विडम्बना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!