सावन के आखिरी सोमवारी को पटना में बड़ी कार्रवाई, रेल पुलिस ने 7 अंतरजिला गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार, श्रद्धालुओं के साथ कर रहे थे कांड

सावन के आखिरी सोमवारी को पटना में बड़ी कार्रवाई, रेल पुलिस ने 7 अंतरजिला गैंग के सदस्यों को किया गिरफ्तार, श्रद्धालुओं के साथ कर रहे थे कांड

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

बिहार में अपराधिक घटनाएं चरम पर है। अपराधी एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में आज रेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, अंतिम सोमवारी पर भारी भीड़ के बीच रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर पटना रेल पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के तहत बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में सात अंतरजिला गैंग के शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों पर ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों के सामान की चोरी और छिनतई की वारदातों में शामिल होने का आरोप है। रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि आज सावन की अंतिम सोमवारी होने के कारण ट्रेनों में श्रद्धालुओं और आम यात्रियों की संख्या अत्यधिक थी। इसी को देखते हुए प्लेटफॉर्म और ट्रेनों में सादे लिबास में GRP और RPF के जवानों की तैनाती की गई थी। ये कुख्यात धराए गिरफ्तार अपराधियों में निरंजन पांडेय, रोहित कुमार, राहुल कुमार, नीतीश, राजू, बिट्टू और चंचल कुमार शामिल है।

 

इन आरोपियों के पास से दर्जनों यात्रियों के मोबाइल फोन, सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी दी है। रेल पुलिस अब उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। अपराधिक इतिहाल खंगाल रही पुलिस रेल एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और इनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।

 

आने वाले दिनों में ऑपरेशन क्लीन और ऑपरेशन रेड को और सघन किया जाएगा ताकि रेल यात्रियों को सुरक्षित और भयमुक्त यात्रा का अनुभव मिल सके।:स्टेशनों पर निगरानी कड़ी पटना जंक्शन समेत अन्य प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी मॉनिटरिंग, डॉग स्क्वॉड, और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जा रही है। रेल पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़े

वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर खोलकर अमेरिका के लोगों से ठगी, कोलकाता के पांच आरोपी गिरफ्तार

बिहार के 46 अंचलों में नए CO की पोस्टिंग, देखें पूरी सूची…..

सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य श्रृंगार।

सावन की अंतिम सोमवारी पर बगौरा के शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य श्रृंगार।

सावन की अंतिम सोमवारी पर बगौरा के शिवाला उमानाथ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का भीड़ व संध्या में हुई भव्य शृंगार ।

यूपी की खबरें :  अब सहारनपुर से तीन घंटे में पहुंच सकते हैं दिल्ली, बेहतरीन हुई है कनेक्टिविटी : योगी आदित्यनाथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!