सक्रिय पुलिसिंग के तहत सारण पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
गरखा थानान्तर्गत 01 पिकअप से कुल-250.56 ली० विदेशी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में:-
दिनांक-10.03.25 को गरखा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक शराब लदा पिकअप गरखा बाजार के रास्ते छपरा जा रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलोनी बाजार में बेरिकेटिंग कर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया गया। वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन से 250.56 ली० अंग्रजी शराब बरामद कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में गरखा थाना कांड सं0- 171/25, दिनांक-10.03.25, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्त्पाद अधि० दर्ज किया गया है। इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों / कारोबारियों की गिरफ्तारी
हेतु अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. संटू कुमार, पिता- बैजनाथ माँझी, साकिन यमुना मठिया, थाना- मुफ्फसिल, जिला- सारण।
जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. विदेशी शराब- 250.56 ली0, 2. पिकअप-01,
टीम में थानाध्यक्ष, गरखा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल रहे।
यह भी पढ़े
दरोगा रहते मर्डर किया, DSP बनने के बाद मिली सजा
एक आईएएस सहित बिहार प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
बिहार में बेखौफ हुए अपराधी ! अपराधियों ने युवक को मारी गोली
बिहार पुलिस और STF का बड़ा एक्शन, इनामी बदमाश समेत पांच अपराधी गिरफ्तार
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में गिनायी गयीं उपलब्धियां
होली 15 मार्च को मनाई जाएगी, इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं।
मॉरीशस पहुंच कर भोजपुरी के रंग में रंगे PM मोदी
सिधवलिया की खबरें : फरार चल रहे चार आरोपी गिरफ्तार