यूपी में प्राइमरी टीचरों के ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव
5 साल की टाइम लिमिट हटी,ट्रांसफर डीएम की कमेटी करेगी
श्रीनारद मीडिया, यूपी डेस्क:
यूपी के 6 लाख प्राइमरी टीचर्स के लिए खुशखबरी है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2025-26 की ट्रांसफर पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। अब जिले में एक स्कूल से दूसरे स्कूल और एक जिले से दूसरे जिले में ट्रांसफर हो सकेंगे।
एक जिले से दूसरे जिले के ट्रांसफर में पहली बार 5 साल की टाइम लिमिट की बाध्यता नहीं रखी गई है। इससे पहले एक जिले में पांच साल की सेवा की बाध्यता रखी जाती थी। अंतर-जनपदीय ट्रांसफर एनआईसी की ओर से तैयार पोर्टल से किए जाएंगे। जिले के अंदर ट्रांसफर डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी करेगी।
उतर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में आठ साल से अपने घर के पास जाने की उम्मीद लगाए शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है। शासन ने आठ साल बाद जिले के अंदर सामान्य तबादले व समायोजन और एक साल बाद एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले का आदेश जारी कर दिया है। अब बेसिक शिक्षा विभाग इसके अनुसार समय सारिणी जारी कर तबादले की प्रक्रिया पूरी करेगा।
प्रदेश में 2016 में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के जिले के अंदर सामान्य तबादले किए गए थे। उस समय ऑफलाइन तबादले किए गए थे। इसके बाद से लगातार शिक्षक सामान्य तबादला करने की मांग कर रहे हैं। किंतु 2023 में एक से दूसरे जिले में सामान्य तबादले तो किए गए लेकिन जिले के अंदर नहीं हुए। ऐसे में आठ साल बाद जिले के अंदर सामान्य तबादले किए जाएंगे।