बिहार में फर्जी दुल्हन गैंग का हुआ बड़ा खुलासा
मंडप सजा, रस्में शुरू, पंडित बोला ‘सिंदूर-दान’ और 5 नकली दुल्हनें, 6 तस्कर अरेस्ट
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में फर्जी दुल्हन गैंग का बड़ा खुलासा हुआ है। एजेंट उमेश ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान दावा किया कि वह “जैसी चाहिए वैसी लड़की” दिला सकता है। कीमत तय हुई डेढ़ लाख रुपये। लड़की पढ़ी-लिखी नहीं होगी, हिंदू समाज की होगी, मुस्लिम लड़कियां मिलना मुश्किल है। एजेंट ने कहा कि चाहें तो आज ही शादी करा देगा।
दरअसल यह गैंग लड़के वालों से मोटी रकम लेकर शादी कराता है। कुछ ही दिनों में दुल्हन गहने और नकदी लेकर फरार हो जाती है। इसके बाद एजेंट और गिरोह के लोग दहेज हत्या जैसे गंभीर आरोप लगाकर ससुराल वालों को ब्लैकमेल भी करते हैं।
ऑपरेशन “फर्जी दुल्हन” के तहत इस गैंग की असलियत उजागर की। 25 अगस्त को बलथर गांव में छह रिपोर्टर दूल्हा बनकर पहुंचे और पुलिस बाराती के रूप में साथ थी। मौके से गैंग के 6 सदस्य, एक महिला एजेंट और 5 नकली दुल्हनें गिरफ्तार की गईं।
यह मामला मानव तस्करी, ठगी और समाज में अपराध के नए तरीकों की गंभीर तस्वीर पेश करता है।
सहरसा जिले में शादी के नाम पर लोगो से ठगी करने वाले एक अंतर जिला गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सोनवर्षा राज थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात विराटपुर गांव में छापेमारी कर गिरोह के तीन महिला व दो पुरुष सदस्यो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियो को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात गश्ती के दौरान एक स्कॉर्पियो (डीएल 9 सीवी 9990) को संदेह के आधार पर विराटपुर में रोका गया। गाड़ी में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से तीन महिलाए थी।
पूछताछ के दौरान दो पुरुष वाहन से उतरकर भागने में सफल रहे, जबकि बाकी सभी को हिरासत में ले लिया गया। गिरफ्तार लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो चौकाने वाला खुलासा हुआ। ये लोग फर्जी शादी के नाम पर ठगी करने वाला संगठित गिरोह निकला, जो कई जिलों में सक्रिय था और भोले-भाले लोगो को अपना शिकार बना रहा था।
पूछताछ में सामने आया कि नई दिल्ली के शाहदरा पूर्वी, गोकुलपुरी थाना क्षेत्र निवासी भोरीलाल, उसके संबंधी जगदीश प्रसाद और विनोद कुमार अपने रिश्तेदार से मिलने बिहार के पस्तपार आए हुए थे। गिरोह ने एक साजिश के तहत कटिहार जिला के कोढा निवासी रामबालक महतो से संपर्क साधा और उसकी पत्नी पूजा देवी से कथित रूप से शादी करवाई गई। पूजा देवी जो आलमनगर थाना क्षेत्र के अकहा गांव निवासी धर्मेन्द्र मंडल की पत्नी है, इस गिरोह की सदस्य है और पहले से शादीशुदा है। फर्जी शादी के बाद पूजा ने रामबालक से शादी के नाम पर 15 हजार नकद और 20 हजार फोन पे के माध्यम से लिए।
इतना ही नही गिरोह के सदस्य पूजा पर और 30 हजार की अतिरिक्त मांग कर रहे थे। जब पीड़ित पैसे नहीं दे सका तो उसे स्कॉर्पियो में बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर मारपीट करने और पैसे छीनने की योजना बनाई गई। लेकिन इससे पहले कि ये अपने मंसूबों में कामयाब होते, पुलिस की सतर्कता से सभी गिरफ्तार कर लिए गए। वही पुलिस ने नई दिल्ली के शाहदरा पूर्वी गोकुलपुरी थाना क्षेत्र निवासी भोरीलाल, उसके संबंधी जगदीश प्रसाद और विनोद कुमार को सुरक्षित किया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में शामिल महिलाएं कटिहार जिला के कोढा निवासी रामबालक महतो की पत्नी पूजा देवी, आलमनगर थाना क्षेत्र के अकहा गांव निवासी धर्मेन्द्र मंडल की पत्नी सुदामा देवी और उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के डोमराही गांव निवासी ललन सहनी की पत्नी चांदनी देवी पहले भी इसी तरह की फर्जी शादी कर कई लोगो से ठगी कर चुकी है। गिरोह में शामिल पुरुषों में सोनू कुमार, प्रमोद मंडल, और अजय कुमार सहित अन्य एक सदस्य शामिल हैं, जो लगातार इलाके में शादी के नाम पर जाल बिछाकर आर्थिक शोषण कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि अजय कुमार एवं एक अन्य फरार होने में कामयाब रहा।
पुलिस ने यह भी बताया कि इन पर आलमनगर थाना क्षेत्र में पहले से कई ठगी के मामले दर्ज हैं, और जांच में यह गिरोह बिहार के अन्य जिलों में भी फर्जी शादी करवाकर धन उगाही करता रहा है। सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया और आगे की जांच जारी है। पुलिस ने गिरोह के फरार दो सदस्यों की तलाश भी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अकहा गांव निवासी धर्मेन्द्र मंडल की पत्नी सुदामा देवी पूर्व में आलमनगर थाना से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुकी है। उन्होने कहा आस पास के जिलों के वरीय पदाधिकारी के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है।