बिहार: मुंह पर कपड़ा, हाथ में हथियार, आधी रात घर में घुसे 12 लोग, लूट लिए 10 लाख के गहने

बिहार: मुंह पर कपड़ा, हाथ में हथियार, आधी रात घर में घुसे 12 लोग, लूट लिए 10 लाख के गहने

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

बिहार के गयाजी जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण सामने आया है. बुधवार रात करीब 12 अपराधियों ने एक घर में घुसकर 10 लाख रुपये के जेवर लूट लिए. ये घटना रात को करीब 1 बजे के आसपास हुई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि सभी अपराधी खुद को पुलिस बताकर घर में घुसे और पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद वे सभी 10 लाख रुपये की संपत्ति लेकर फरार हो गए. पीड़ित परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. मामले की जांच की जा रही है,खुद को पुलिस बताकर घर में घुसे अपराधी पीड़ित प्रवीण कुमार ने बुधवार को बेलागंज थाने में लिखित शिकायत देकर कहा कि अपराधियों के पास हथियार भी थे.

उन सभी ने मुंह ढका हुआ था. अपराधी दरवाजा खटखटाकर बोले कि वे पुलिस की रेड मारने वाली टीम से हैं. घर वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही सबको एक कमरे में उन्होंने बंद कर दिया गया. फिर घर में घंटों सामान खंगालकर नकदी, गहने और कीमती सामान समेटकर फरार हो गए. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.CCTV कैमरे से हो रही अपराधियों की पहचान ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की गश्ती न के बराबर है.

बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी टीम भी अपराधियों की तलाश के लिए लगाई गई है. जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी. बेलागंज के लोगों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके.

यह भी पढ़े

टीबी मुक्त शहर के लिए संस्था द्वारा पंचायतों का किया गया चयन 

लक्ष्य कार्यक्रम: सोनपुर अनुमंडलीय अस्पताल का राज्य स्तरीय टीम ने किया दो दिवसीय असेस्मेंट

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ा महंगा, दो युवक गिरफ्तार

झारखंड में अफसरशाही को भ्रष्टाचार का घुन लगा है, कैसे?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!