बिहार बदलाव यात्रा : रघुनाथपुर में प्रशांत किशोर ने जनसभा को किया संबोधित
प्रशांत किशोर ने उपेन्द्र कुशवाहा पर कसा तंज, बोले – अगर उपेन्द्र कुशवाहा को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है तो NDA में क्यों बने हुए हैं, NDA और राज्यसभा छोड़ दें
PK ने विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत पर नीतीश कुमार को घेरा, बोले – विधानसभा में नेता सदन और मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार का अंतिम सत्र है, चुनाव के बाद वो मुख्यमंत्री नहीं बनने वाले हैं
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज सीवान में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। रघुनाथपुर में जनसभा के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार के जदयू में आने के मुद्दे को लेकर एनडीए नेता उपेंद्र कुशवाहा पर तंज किया। साथ ही उन्होंने मौजूदा विधानसभा सत्र को नीतीश कुमार का आखिरी सत्र बताते हुए मुख्यमंत्री को भी घेरा।
प्रशांत किशोर ने उपेंद्र कुशवाहा के बयान कि निशांत कुमार जदयू का नेतृत्व करें, पर तंज किया। कहा कि इसका मतलब उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है। अगर ऐसा है तो वो क्यों एनडीए में बने हुए हैं। एनडीए छोड़ दें। नीतीश कुमार के सहयोग से ही वो राज्यसभा सांसद बने हैं। राज्यसभा का पद भी छोड़ दें और नीतीश कुमार से अलग हो जाएं। नीतीश कुमार के सहयोग से राज्यसभा में भी रहिएगा, मंत्री पद भी चाहिए और उनकी शिकायत भी करियेगा, यह तो संभव नहीं है।
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कहा कि मौजूदा विधानसभा सत्र उनका आखिरी सत्र होनेवाला है। नीतीश कुमार अपने लंबे राजनीतिक करियर में इस बार आखिरी बार सदन के नेता के तौर पर विधानसभा में जाएंगे। इसके बाद नीतीश कुमार की राजनीतिक पारी का खात्मा हो जाएगा। जानता अब उन्हें आगे काम करने का अवसर नहीं देने वाली है।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : बहन के यहां धान की रोपनी करने जा रहे भाई की सड़क दुघर्टना में मौत
हत्या के प्रयास मामले में मुख्य दो अपराधियों को सात घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
वैशाली में बाइक शोरूम से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
यूपी की खबरें : धार्मिक यात्रा को बदनाम करने वालों के पोस्टर होंगे चस्पा
सीएम ने हेलिकॉप्टर और सड़क मार्ग से पुष्प बरसाकर पावन यात्रा पर निकले शिवभक्तों का किया स्वागत