बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

बिहार चुनाव : एग्जिट पोल में किसकी बन रही सरकार

बिहार चुनाव 2025 में किसे मिलेगा बहुमत?

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के बाद अब एग्जिट पोल आए हैं। Matrize, Peoples Pulse सहित तमाम एजेंसियों ने बिहार चुनाव के लिए एग्जिट पोल किए हैं। बिहार में विधानसभा की 243 सीटें हैं और इसके लिए 6 और 11 नवंबर को वोटिंग हुई थी।

चुनाव नतीजे तो 14 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आ रहे एग्जिट पोल इस बात का संकेत देते हैं कि बिहार में एनडीए या महागठबंधन में कौन सरकार बना सकता है।

एग्जिट पोल से यह भी सामने आया है कि बिहार के विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरी जन सुराज पार्टी के अलावा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम सहित तमाम अन्य छोटे दलों को कितनी सीटों पर जीत मिलेगी?

एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा (रामविलास), हम और आरएलएम शामिल हैं। दूसरी ओर महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी(वीआईपी) और वामपंथी दल हैं।

 

Bihar EXIT Poll LIVE: JVC के एग्जिट पोल में किसकी सरकार?

टाइम्स नाउ और जेवीसी के एग्जिट पोल में एनडीए को 135-150 सीटों का अनुमान जताया गया है। राज्य में महागठबंधन को 88-103 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा अन्य दलों को तीन से सात सीटें मिल सकती हैं।

Bihar Exit Poll Live: टीआईएफ के एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत, जन सुराज का सूपड़ा साफ

टीआईएफ के एग्जिट पोल सर्वे के अनुसार एनडीए को 184 से 209 और महागठबंधन को 76-95 सीटें मिल सकती हैं। जन सुराज को एक भी सीट नहीं मिलेगी।

Bihar Exit Poll 2025 Live: जेवीसी के एग्जिट पोल में भी एनडीए की सरकार

बिहार चुनाव 2025 के लिए कराए गये जेवीसी के एग्जिट पोल में एनडीए को 135 से 150 सीटें, महागठबंधन को 88 से 133 सीटें और प्रशांत किशोर की जन सुराज को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान जताया गया है।

 

Bihar EXIT Poll LIVE: डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में भी महागठबंधन को झटका?

डीवी रिसर्च के एग्जिट पोल में एनडीए को 137-152 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इस एग्जिट पोल में महागठबंधन को 83-98 मिलने की बात कही गई है जबकि जुन सुराज पार्टी को0-4 सीटें मिल सकती हैं।

Bihar EXIT Poll LIVE: Matrize के एग्जिट पोल में किस गठबंधन को कितने वोट?

IANS-Matrize के एग्जिट पोल में एनडीए को 48% और महागठबंधन को 37% वोट मिलने की संभावना जताई गई है।

Bihar Exit Poll 2025 Live: Praja Poll Analysis के सर्वे में एडीए को दो-तिहाई बहुमत

Praja Poll Analysis के एग्जिट पोल में एनडीए को 186 सीटें, महागठबंधन को 50 सीटें और अन्य को 07 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।

Bihar EXIT Poll LIVE: भास्कर रिपोर्टर्स एग्जिट पोल में किसकी सरकार?

समाचार पत्र दैनिक भास्कर के रिपोर्टर्स पोल में एनडीए को 145-160, महागठबंधन को 73-91  अन्य दलों को 5-10 सीटों का अनुमान जताया गया है।

Bihar Exit Poll 2025 Live: दैनिक भास्कर के रिपोर्टर पोल में एनडीए को बहुमत का अनुमान

दैनिक भास्कर अखबार के रिपोर्टरों के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में नीतीश कुमार नीत एनडीए को बहुमत मिल सकता है। भासक्र द्वारा एनडीए की 145 से 160 सीटों पर जीत का अनुमान जताया गया है।

Bihar EXIT Poll LIVE: Chanakya Strategies के एग्जिट पोल में किसकी सरकार?

Chanakya Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 130-138 सीटें मिल सकती है। इसी एग्जिट पोल में महागठबंधन को 100-108 सीटों का अनुमान जताया गया है। इसके अलावा अन्य दलों को 3-5 सीटें मिल सकती है।

Bihar Exit Poll 2025 Live: प्रशांत किशोर की पार्टी को मिल सकते हैं 5 प्रतिशत वोट

सर्वे एजेंसी People Pulse के एग्जिट पोल के अनुसार प्रशांत किशोर की पार्टी को बिहार में करीब पाँच प्रतिशत वोट मिल सकते हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम को करीब एक प्रतिशत वोट मिल सकते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!