बिहार सरकार अपराधी को सम्मानित कर रही है ः डा० जितेन्द्र वर्मा

बिहार सरकार अपराधी को सम्मानित कर रही है ः डा० जितेन्द्र वर्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार दिवस पर मनीष कश्यम को सम्मानित किये जाने पर सीवान में  बैठक कर हुआ विरोध

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के बुद्धिजीवियों की एक बैठक में बिहार दिवस के अवसर पर सरकार द्वारा  साम्प्रदायिक दंगा भड़काने के दोषी मनीष कश्यप को सम्मानित करने का विरोध किया गया । बुद्धिजीवियों की बैठक में प्रो. जीतेन्द्र वर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव , सत्येन्द्र कुशवाहा , प्रो. अजित नारायण , जागृति के सचिव दीपक , रामनरेश सिंह , प्रो. संतोष यादव , सहित कईं बुद्धिजीवियों ने भाग लिया ।

प्रो. जीतेन्द्र वर्मा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद मनीष कश्यप ने पटना स्थित ल्हासा मार्केट पर हमलें और दंगा भड़काने के आरोपी है । उस आरोपी व्यक्ति राज्य के गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने सम्मानित किया है ।

डॉ. जीतेन्द्र वर्मा ने कहा कि  22 मार्च 2022 को बिहार दिवस के मौके पर पटना स्थित रविन्द्र भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम ‘आइये प्रेरित करे बिहार’ के तहत मनीष कश्यप को सम्मानित किया गया ।

उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 को कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान मारे गए थे। उस घटना के बाद मनीष कश्यप अपने साथियों के साथ पटना के बुद्ध मार्ग स्थित ल्हासा मार्केट पर हमला कर कश्मीरी व्यापारियों से मारपीट-लूटपाट और दंगा भड़काने का आरोपी है ।

श्री वर्मा ने कहा कि पटना पुलिस की विशेष टीम ने मनीष कश्यप और उनके अन्य दो साथियों को 23 फरवरी 2019 को सघन छापेमारी कर गिरफ्तार किया था । गिरफ्तारी के दौरान मनीष और उनके साथियों के पास से पुलिस ने मोबाइल बरामद की थी जिसमें भड़काऊ भाषण के वीडियो थे ।

इस मामले को डुमरांव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने विधानसभा में उठाया है तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी पत्र लिखकर आरोपी और संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की माँग की है ।

उन्होंने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि मनीष कश्यप जैसे आरोपी को सम्मानित करने से बिहार की गंगा – जमुनी तहज़ीब को खतरा है। विधायक ने पत्र में आगे लिखा है कि दंगा आरोपी से सम्मान वापस लिया जाए और अधिकारी पर तुरंत कार्रवाई की जाए ।

यह भी पढ़े

हाईकोर्ट के आदेश पर नाले को अतिक्रमणमुक्त कराने हेतु 24 अतिक्रमणकारियो को अंचल प्रशासन ने किया चिन्हित

एनडीए सरकार समाज के हर तबके के विकास के लिए कृतसंकल्पित–उपमुख्यमंत्री

जागरूकता ही बेहतर समाधान, प्रशिक्षण ही बेहतर उपाय!

विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने लिया महायज्ञ में भाग

सारण जिले के शिक्षा पदाधिकारियों की मनमानी से शिक्षक परेशान हैं : सुजीत कुमार

Leave a Reply

error: Content is protected !!