Breaking

बिहार के राज्यपाल पहुंचे बांका, हुआ जोरदार स्वागत

बिहार के राज्यपाल पहुंचे बांका, हुआ जोरदार स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर बांका स्थित ऐतिहासिक मंदार बौसी पर्वत पहुंचे। जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। राज्यपाल की सुरक्षा को लेकर 3 लेयर की सुरक्षा एवं 5 कंपनी अतिरिक्त तैनात की गई थी। इस दौरान डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश मुस्तैद थे। इसके बाद राज्यपाल ने मंदार पर्वत स्थित मंडलेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास किया गया। मौके पर डॉल्फिन, गरुड़ समेत अन्य पशु पक्षियों के लगाए गए प्रदर्शनी का जायजा लिया। जहां संदेश दिया गया कि हम बचेंगे पर्यावरण को भी बचाएंगे।

शुक्रवार की सुबह 10:15 में राज्यपाल का हेलिकॉप्टर बांका के बौसी स्थित अद्वैत मिशन स्कूल के मैदान पर हेलिकॉप्टर लैंड किया। जिसको लेकर आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। राज्यपाल ने 10:30 से लेकर दोपहर 1:15 बजे मंदार का दर्शन एवं काशी विश्वनाथ मंदिर का भूमि पूजन किया।

इसके बाद अद्वैत मिशन संस्थान परिसर में एक समारोह को लेकर राज्यपाल द्वारा संबोधित किया गया। इसको लेकर काफी संख्या में स्थानीय नेता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

मंदार पर्वत स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर का भूमि पूजन व शिलान्यास के मौके पर राज्यपाल के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे, मुख्य अतिथि के तौर पर बांका के पूर्व मंत्री रामनारायण, पुतुल देवी, अर्जित शाश्वत, कार्यक्रम के संयोजक देवाशीश पांडे, मंदार विद्यापीठ के चेयरमैन अरविंद, समाजसेवी मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

इस दौरान बांका डीएम अंशुल कुमार-एसपी डॉक्टर सत्य प्रकाश के नेतृत्व में राज्यपाल ने अद्वैत मिशन स्कूल में मिशन लाइफ फॉर एन्वायर्नमेंट के तहत डॉल्फिन गरूर समेत अन्य पशु पक्षियों का लगाए गए प्रदर्शनी का भ्रमण कर जायजा लिया गया। मंदार पर्वत से संदेश दिया गया कि हम बचेंगे तो पर्यावरण को भी बचाएंगे। जल जीवन हरियाली से संबंधित स्टॉल लगाकर अद्भुत नजारा पेश किया गया। जिसको लेकर काफी संख्या में जिले वाशी उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!