बिहार के राज्यपाल ने सीवान की बेटी डॉ गुलफाम असगर फातमी को टॉपर स्टूडेंट मेडल से किया सम्मानित
मशहूर शायर सह समाजसेवी डॉ अली असगर सिवानी की बेटी है डॉ गुलफाम असगर फातमी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सूफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर के वार्षिक उत्सव के अवसर पर 100 सौ बेड के वार्ड का उद्घाटन समारोह सह कॉलेज टॉपर स्टूडेंट का सम्मान समारोह मंगलवार को आयोजित किया गया।
उक्त अवसर पर बिहार के वर्तमान राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान मुख्य अतिथि थे । माननीय राज्यपाल द्वारा सौ शैय्या के वार्ड का शगुन फीता काट कर उद्घाटन किया गया। समारोह में कॉलेज के शिक्षाविद संग अनेकों चिकित्सक तथा शहर के दिग्गज समाजसेवी उपस्थित थे।
कॉलेज के टॉपर स्टूडेंट को राजपाल द्वारा सम्मानित किया गया। ।उक्त कार्यक्रम में सिवान की बेटी कॉलेज टॉपर 2017 बैच के डॉ गुलफाम असगर फातमी जो मशहूर शायर सह समाजसेवी डॉ अली असगर सिवानी की बेटी है। जिसका बिहार के राजपाल आरिफ मुहम्मद खान ने मोमेंटो संग गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया । यह सिवान जिले के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है।
एक मुलाकात में डॉ गुलफाम असगर फातमी ने कहा कि चिकित्सा कार्य हमारी प्रारंभिक धर्म कार्य होगा, तन मन धन से निस्वार्थ मैं निर्धन असहाय मरीजों को सेवा प्रदान करूंगी । मेरे कामयाबी हासिल करने में सफलता का श्रेय मेरे माता पिता को जाता है।
मेरे पापा का सपना है कि मैं यू पी एस सी क्रैक करूं जिसकी पुरजोर कोशिश में मैं लग चुकी हूं आगे ईश्वर की इच्छा।
सूफिया यूनानी मेडिकल कॉलेज मुजफ्फरपुर के सभी उस्ताद शिक्षकों का मै हृदय से आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अच्छी तालीम शिक्षा प्रदान किया।
यह भी पढ़े
18 वे राष्ट्रीय ग्रेपलिंग चैंपियंनशिप महाराष्ट्र में सीवान के खिलाडियों ने जीता 5 पदक
दो घरों में भीषण डकैती, अपराधियों ने करीब 25 लाख के जेवरात लूटे
गया जी में लूट की बड़ी साजिश नाकाम, तीन कुख्यात बदमाश धराये, हथियार बरामद
जमुई में दिनदहाड़े लूट की वारदात: बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षक के पिता को बनाया शिकार
सहरसा में पूर्व पंचायत समिति सदस्य फसल की देखरेख के दौरान बदमाशों ने मारी गोली