बिहार पुलिस ने 15 लाख की लूट मामले में कुख्यात लूटेरों को गिरफ्तार किया.

बिहार पुलिस ने 15 लाख की लूट मामले में कुख्यात लूटेरों को गिरफ्तार किया.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के गोपालगंज में बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बिहार और यूपी के 9 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 ऑटोमैटिक देसी कट्टा, 2 पिस्तौल, 5 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन, लूट में इस्तमाल की गई एक बोलेरो, लूटा गया ट्रक और लाखों रुपए के सरिया को भी बरामद की है। पुलिस ने यह कार्रवाई मीरगंज के छाप, UP के देवरिया और छपरा में की है।

SP आनंद कुमार ने बताया कि मीरगंज के छाप में बीते 15 जुलाई को अपराधियों ने हथियार के बल पर 15 लाख रुपए के सरिया के साथ ट्रक को लूट लिए थे और ड्राइवर व खलासी को बंधक बनाकर बरौली के देवापुर में छोड़ दिया गया था। घटना के बाद फौरन हथुआ SDPO के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इसके बाद तकनीकी अनुसंधान के आधार छापेमारी कर टीम में मंगलवार अहले सुबह 9 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया। अपराधियों की पहचान UP निवासी संतोष जायसवाल, भोला जायसवाल व प्रमोद भगत, सिकंदर सिद्दकी, सीवान जिला निवासी गुड्‌डू कुमार, सोनू कुमार, पवन कुमार यादव दीपक रात और बगहा निवासी अजय कुमार के रूप में हुई।

SP ने बताया कि ये सभी अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य हैं। सभी यूपी और बिहार में रोड लूट की वारदत को अंजाम देते हैं। लूटेरों से पूछताछ की जा रही है। इनकी निशानदेही के आधार पर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी चल रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!