बिहार पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, अब Online दर्ज करें शिकायत

बिहार पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, अब Online दर्ज करें शिकायत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार पुलिस खुद को लगातार समृद्ध करने में लगातार जूटा हुआ है. इसी कड़ी में बिहार पुलिस ने अपने कामकाज को और पारदर्शी बनाने और लोगों की समस्या के निपटारे के लिए नया प्लेटफॉर्म दिया है. जिसके तहत आम लोग अपराध से लेकर पुलिस से जुड़ी दूसरी तरह के समस्याओं को ऑनलाइन के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं.बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाई गई वेबसाइट के जरिए थानों में दर्ज कांड की जांच, जांच में देरी, नक्सल समस्या, हत्या, दुष्कर्म, रंगदारी, लूट, महिलाओं के खिलाफ अपराध शराब और ट्रैफिक जैसी जुड़ी समस्याएं की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से बिहार के बड़े अफसरों तक पहुंचा पाएंगे.दरअसल, आम जनता के साथ-साथ पुलिसकर्मी को भी वेबसाइट से सहूलियत होगी. पर्स गुम हो जाना या मोबाइल चोरी हो जाना या फिर ड्राइविंग लाइसेंस, इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट गिर जाने की वजह से आम इंसान को थानों के चक्कर लगाने पड़ते हैं. थानों में बैठे पुलिस कर्मियों को भी जिस वजह से काफी दिक्कत होती है. बिहार पुलिस ने पहली बार ‘सेंट्रलाइज ग्रीवांस रिड्रेसल सेल’ को लेकर अपनी वेबसाइट लॉन्च की है.इस वेबसाइट के तहत आम लोग अपराधिक वारदातों में की गई कार्रवाई की जानकारी देने से लेकर अपनी शिकायतों की वेबसाइट के माध्यम से सीधे पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा सकेंगे. आम लोगों को अपराध, पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत को लेकर पीड़ित को मुख्यालय और जिले में पुलिस अफसरों के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते हैं. कई बार पुलिस अधिकारी तक लोग अपनी समस्याओं को नहीं पहुंचा पाते हैं. लेकिन इस वेबसाइट के जरिए आसानी से समस्याओं का निपटारा और कार्रवाई पारदर्शी रहेगी.पुलिस मुख्यालय के एससीआरबी और मॉर्डनाइजेशन के एडीजी कमल किशोर सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि इस वेबसाइट के नए लेआउट के साथ इसे लॉन्च किया गया. जल्दी इस से जुड़ी सुविधाएं भी आम लोगों को उपलब्ध होगी. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की समस्या ऑनलाइन माध्यम से शिकायत कर सकता है. जिसे संबंधित थाना के पास भेजा जाएगा और संबंधित थानेदार उन्हें बुलाकर उनका एफआईआर (FIR) या उनकी फरियाद को सुनेंगे..

यह भी पढ़े

संस्‍कार भारती सीवान इकाई के अध्‍यक्ष बने  वृजमोहन प्रसाद.

सीवान के लाल विवेक ने टोक्यो ओलंपिक में लहराया परचम

पचरुखी की खबरें – थाना परिसर में सीओ ने किया शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 

Leave a Reply

error: Content is protected !!