देवघर से डिजायर कार बरामद कर ले गयी बिहार पुलिस, आरोपित गिरफ्तार

देवघर से डिजायर कार बरामद कर ले गयी बिहार पुलिस, आरोपित गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

पटना से देवघर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार को रविवार की देर रात में चकाई-देवघर मार्ग पर चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र में हथियार के बल लूटने के मामले में बिहार के जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाने की पुलिस देवघर के कुंडा थानांतर्गत चितोलोढ़िया गांव के समीप से कार बरामद कर ले गयी. वहीं उस कांड में शामिल रहे चितोलोढ़िया गांव निवासी गणेश मंडल उर्फ गन्नू को भी गिरफ्तार कर ली है. गणेश के अलावा इस कांड में बिहार पुलिस ने अन्य दो अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

 

इनमें जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कर्णपुर गांव निवासी पिंकू पांडेय व मुंगेर जिले के असरगंज थाना क्षेत्र के चाफा रहमतपुर गांव निवासी शुभम नायक शामिल है. उक्त कांड का खुलासा करते हुए जमुई एसपी ने मीडिया को जानकारी दी है कि पिंकू के पास से लोडेड कट्टा सहित दो गोली व शुभम के पॉकेट से दो गोली बरामद किये गये हैं.

 

देवघर नगर थाना सहित कुंडा व रिखिया थाने के सहयोग से बिहार पुलिस की टीम ने देवघर के अलग-अलग इलाके में दो दिनों तक छापेमारी की. जानकारी हो कि रविवार रात 2:00 बजे के करीब पटना से देवघर जा रहे स्विफ्ट डिजायर कार के पिछले हिस्से में बैठे यात्री ने चालक के कनपटी पर पिस्तौल सटाकर उतार दिया और खुद कार लेकर भाग गया. इसके बाद चंद्रमंडीह थाने में कार चालक बिहार के रोहतास जिले के संजौली थाना क्षेत्र के तिलई गांव निवासी ब्रजेश सिंह के आवेदन पर केस दर्ज किया गया. दर्ज मामले में जिक्र कि वह किराये पर कार चलाता है.

 

पटना कारगिल चौक का एक व्यक्ति उसकी गाड़ी को देवघर के लिये किराये पर लिया था और देवघर आने के क्रम में माधोपुर इको पार्क के पास पिस्तौल दिखाकर यात्री ने उसे गाड़ी से उतार दिया और कार लेकर भाग गया.देवघर के गणेश के जरिये खपाये जाते थे लूट व चोरी के कार गिरफ्तार अपराधियों ने बिहार पुलिस को बताया है कि देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र के चितोलोढ़िया गांव निवासी गणेश मंडल उर्फ गन्नू सहित शुभम नायक व पिंकू पांडेय मिलकर वाहन लूट का एक अंतरप्रांतीय गैंग चला रहा है.

 

पुलिस को इनलोगों से पता चला है कि आरोपित शुभम व पिंकू मिलकर गाड़ी लूट कांड को अंजाम देता था. इसके बाद लूटी गयी गाड़ी गणेश मंडल के पास देवघर जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में पहुंचाता था. गणेश के माध्यम से कम कीमतों पर लूटी गयी गाड़ियां खपाता था. इन तीनों आरोपितों ने पटना से आ रही डिजायर लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.आरोपित पिंकू का है अपराधिक इतिहास, सेल्टर लेता था रिखिया इलाके में
पुलिस को यह भी पता चला है कि आरोपित पिंकू पांडेय बिहार के जमुई जिले सहित झारखंड के देवघर व दुमका जिले में भी आपराधिक कांडों को अंजाम देता था.

 

वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद वह देवघर के रिखिया थाना क्षेत्र में सेल्टर भी लेता था. डिजायर लूट कांड को अंजाम देने के बाद वह रिखिया थाना क्षेत्र भी आया था. उसी आधार पर पुलिस तकनीकी अनुसंधान करते हुए पिंकू की तलाश में देवघर नगर सहित रिखिया व कुंडा थाना क्षेत्र छापेमारी करने आयी थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो-तीन साल पूर्व एक लूट कांड में उसे देवघर की कुंडा पुलिस ने पकड़ा भी था. पिंकू पर फिलहाल 10 आपराधिक कांड का रिकॉर्ड मिला है.

 

उसके खिलाफ जमुई के लक्ष्मीपुर थाने में दो हत्याकांड कांड सं0-59/15 व कांड सं0-119/17दर्ज है. एक रंगदारी कांड लक्ष्मीपुर थाना कांड सं0-255/18, आर्म्स एक्ट का मामला कांड सं0-110/21, कांड सं0-111/21, लूट कांड कांड सं0-211/21, दुमका के जरमुंडी थाना में डकैती कांड कांड सं0-220/15, आर्म्स एक्ट का मामला जरमुंडी थाना कांड सं0-226/15, डकैती का मामला झाझा थाना कांड सं0-217/18, छिनतई का मामला जी०आर०पी० (फरीदाबाद) थाना कांड सं0-84/15, जी०आर०पी० (फरीदाबाद) थाना कांड सं0-34/18 और कटोरिया थाना कांड सं0-181/21 दर्ज पाया गया है.

यह भी पढ़े

शिक्षक ने 30 मार्च को नया सिम लिया, 1 अप्रैल को लाल सलाम के नाम पर मांग लिया 5 लाख की रंगदारी

2013 से फरार नक्सली सिकंदर कोड़ा गिरफ्तार

रामनवमी पर बगौरा में इसबार रामलल्ला की निकलेगी भव्य शोभायात्रा।

बगौरा में इस बार निकलेगी भव्य शोभायात्रा रामनवमी के दिन।

टावर बैटरी चोर गिरोहों को पड़कर पुलिस भेजी जेल 

रामनवमी को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!