गिरफ्तार अपराधियों को बिहार की पुलिस भी लेगी रिमांड पर, लूट व छिनतई जैसी घटनाओं का है वांछित
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
दुमका, लूटकांड में गिरफ्तार सभी छह अपराधियों को बिहार राज्य के बांका जिला के बाराहाट थाना की पुलिस पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। पिछले दिनों बाराहाट थाना क्षेत्र में भी ज्वेलर्स व्यवसायी के दुकान में लूटपाट की घटना हुई थी। इस घटना में भी गिरफ्तार अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उक्त गिरोह में करीब 10 से 12 अपराधियों की संलिप्तता है और उक्त गिरोह के सभी सदस्यों ने दुमका ही नहीं, बल्कि बिहार के बांका जिला के बाराहाट, गोड्डा, पाकुड़ सहित कई जिलों में लूटपाट, हत्या सहित कई वारदातों को अंजाम दिया है।
दुमका में दर्जनों लूटपाट, सीएसपी संचालक के केन्द्र में लूट व अन्य कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इस गिरोह का मुख्य सरगना बड़का मरांडी उर्फ टिक्की है। उक्त अपराधी ने दुमका, गोड्डा एवं पाकुड़ जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सीएसपी, ज्वेलर्स व्यवसायी के घर जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। बड़का मरांडी का मुख्य सहयोगी मनोज साह बांका जिला के बाराहाट एवं हंसडीहा के स्वर्ण व्यवसायी के घर में डकैती की घटना को अंजाम दे चुका है। बड़का मरांडी पर दुमका के दिग्घी ओपी थाना अन्तर्गत चांदोपानी गांव का निवासी है। उस पर मुफस्सिल थाना में गैर इरादतन हत्या एवं डकैती का मामला दर्ज है।
रानेश्वर थाना एवं मसलिया थाना में भी डकैती के मामले दर्ज है। वहीं पाकुड़ जिला के पकुड़िया थाना में भी डकैती, गोपीकांदर, हंसडीहा, शिकारीपाड़ा, गोड्डा नगर,पोड़ैयाहाट सहित दर्जनों थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज है। इन सभी कांडों में पुलिस सभी अपराधियों को रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी। गिरफ्तार अपराधियों में गोड्डा जिला के मुफस्सिल थाना अन्तर्गत मोतिया गांव का सौरभ कुमार चौधरी भी हत्या,रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों का फरार अपराधी है।
वहीं गोपीकांदर के खेड़ीबाड़ी गांव के मनोज मुर्मू पर भी लूट कांड सहित कई अपराधिक मामलों में जेल जा चुका है। एसपी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश जोरशोर से की जा रही है। फरार अपराधियों की पहचान हो चुकी है। सभी अपराधी अभी फरार है। मौके मिलते ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी के बाद अपराधिक घटनाओं के ग्राफ में काफी कमी आएगी।
यह भी पढ़े
बहुला व्रत एवं भाद्रपद श्रीगणेश चतुर्थी व्रत कल, चन्द्रमा उदय रात्रि 8:37 बजे।
श्रीकृष्ण बाल मेला में राधा-कृष्ण के रूप में बालकों का लगा जमावड़ा