बिहार माध्यमिक विद्यालय अध्यापक संघ” का हुआ औपचारिक गठन
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियुक्त माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों की सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन विसंगति, नगर यात्रा भत्ता, आवास भत्ता, नि:शुल्क (कैशलेस) चिकित्सा सुविधा, वेतन खाते से जुड़ी एक करोड़ रुपये के बीमा एवं अन्यायपूर्ण स्थानांतरण से संबंधित समस्याओं को संगठित रूप से उठाने के उद्देश्य से आज “बिहार माध्यमिक विद्यालय अध्यापक संघ” का औपचारिक गठन किया गया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव ने कहा कि आयोग के माध्यम से नियुक्त शिक्षकों को अब सातवें वेतन आयोग के अनुरूप वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे शिक्षकों में व्यापक असंतोष है। साथ ही नगर क्षेत्रों में कार्यरत शिक्षकों को नगर यात्रा भत्ता, पात्र शिक्षकों को आवास भत्ता तथा शिक्षक एवं उनके आश्रितों को नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा का सुनिश्चित लाभ नहीं मिल पा रहा है।
संघ के सचिव सुबोध कुमार ने कहा कि यह संगठन पूर्णतः गैर-राजनीतिक, पारदर्शी एवं मुद्दा-आधारित होगा। संघ का उद्देश्य सरकार एवं संबंधित विभागों से वेतन विसंगति का समाधान, नगर यात्रा भत्ता एवं आवास भत्ता का समय पर भुगतान, नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था तथा प्रत्येक शिक्षक के वेतन खाते से जुड़े एक करोड़ रुपये के दुर्घटना/जीवन बीमा की सुनिश्चित व्यवस्था कराना है। साथ ही संघ स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता एवं शिक्षक हितों की सुरक्षा हेतु भी सतत प्रयास करेगा।
संघ ने राज्य के सभी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय शिक्षकों से एकजुट होकर संगठन से जुड़ने तथा शिक्षक एवं शिक्षा हित में सामूहिक प्रयास करने की अपील की है।
यह भी पढ़े
चित्रांश एकता मंच महिला महिला समिति ने किया नर्व वर्ष महोत्सव 2026 का आयोजन
अपहर पंचायत में डॉ भीम राव अम्बेडकर की आदम कद मूर्ति लगाने का निर्णय
पटना से लापता कृषि पदाधिकारी छपरा के मशरक से बरामद
SBS कप 25/26 : सुपर ओवर मैच में गोपालगंज ने रांची को 9 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा
नशा मुक्त सारण अभियान को बड़ी सफलता, 9546 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
करोम पंचायत के मुखिया ने जरूरतमन्दों के बीच कम्बल बांटा
अतिक्रमण से लग रहे जाम से निजात के लिए एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण


