बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.

बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई,मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बिहार एसटीएफ की विशेष टीम (Bihar STF special team) ने गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की. एसटीएफ की टीम ने उत्तर प्रदेश पुलिस के सहयोग से उत्तर प्रदेश के मऊ जिला के कोतवाली थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन (Two Illegal Mini Gun Factories Busted) करते हुए 9 कुख्यात हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार तस्करों में के मोहम्मद तनवीर आलम, मुंगेर के  रिया उल हक, मोहम्मद खालिद, शबाना खातून, मोहम्मद लियाकत अली, मोहम्मद परवेज आलम, रुबीना अंसारी,  शबनम बानो मुंगेर के रहने वाले हैं, जबकि  भागलपुर के मोहम्मद रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है. ये लोग अस्थायी तौर पर मऊ में रह रहे थे. इनके पास से भारी मात्रा में अवैध निर्मित अर्ध निर्मित अग्निवास और भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण जब्त किए गए हैं.

इन हथियार तस्करों के पास से 7.6 5 एमएम का 31अर्द्धनिर्मित  देसी पिस्टल, बॉडी बिना बैरल के 24, पीठिया लोहे की 120, खांचे लोहे का 165, पिस्टल की बैरल लोहे की 354, डाई मशीन 8, स्लाइडर 95 फार्मा लोहे का 235, ड्रिल मशीन 5,  लैपटॉप 2 के अलावा काफी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने वाले दूसरे उपकरण जब्त किए गए हैं. इसे लेकर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में कोतवाली थाना कांड संख्या 149 पट्टे की ऑब्लिक 21 धारा 35 725 35 आर्म्स एक्ट और 120 बी 34 भारतीय दंड विधान दर्ज किया गया है.

उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री से बरामद अवैध हथियार.

गौरतलब है कि मोहम्मद तबरेज और मोहम्मद तनवीर दोनों मुंगेर के रहने वाले सहोदर भाई हैं. दोनों की शादी उत्तर प्रदेश के मऊ जिला में हुई है. जहां पर यह दोनों आरोपी दूसरे अभियुक्तों के साथ मिलकर संगठित रूप से अवैध अग्नेयास्त्र का निर्माण कर व्यापक पैमाने पर उसका कारोबार कर रहे थे. अभियुक्त तनवीर आलम के खिलाफ पहले से मऊ कोतवाली थाने में केस दर्ज है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!