क्राइम करके इन राज्यों में अधिक छिपते हैं बिहार के अपराधी, 64 कुख्यातों को दबोच चुकी STF…

क्राइम करके इन राज्यों में अधिक छिपते हैं बिहार के अपराधी, 64 कुख्यातों को दबोच चुकी STF…

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
00
previous arrow
next arrow

बिहार में क्राइम करने के बाद अपराधी अन्य राज्यों में भी जाकर छिप जाते हैं. लेकिन बिहार पुलिस इन कुख्यातों को बाहर से भी गिरफ्तार करके बिहार लाती रही है. स्पेशल टास्क फोर्स की भी इसमें बड़ी भूमिका है. STF ने इस साल 17 राज्यों में जाकर अपराधियों को पकड़ा है.

64 कुख्यातों को इस साल दबोचा गया. किन राज्यों से कितने अपराधी पकड़ाए, इसका ब्यौरा भी एडीजी (अभियान) सह एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने शुक्रवार को दिया.दूसरे राज्यों से 64 कुख्यात गिरफ्तार एडीजी (अभियान) सह एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने प्रेस कांफ्रेंस करके बिहार एसटीएफ के कारनामे गिनाए.

 

उन्होंने बताया कि इस साल जनवरी से 20 अगस्त तक एसटीएफ ने अन्य राज्यों में जाकर बिहार के 64 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी ने उन राज्यों के नाम भी बताए जहां ये अपराधी क्राइम के बाद जाकर छिपे थे. सबसे अधिक गिरफ्तारी दिल्ली से हुई है. क्राइम करके कहां छिपे अपराधी? एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बताया कि बाहरी राज्यों से गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कुख्यात और इनामी अपराधी भी शामिल हैं.सबसे ज्यादा 14 अपराधियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है.

 

उसके बाद बंगाल से 9, यूपी से 7, गुजरात से 7, झारखंड से 6 और हरियाणा से 5 अपराधियों को गिरफ्तार करके STF ने लाया है. कुल 64 अपराधियों को एसटीएफ ने अलग-अलग राज्यों से पकड़ा है. यानी एडीजी (मुख्यालय) के आंकड़े बताते हैं कि क्राइम करके अपराधी दिल्ली में अधिक शरण लेते हैं.

 

उसके बाद बंगाल में वो अधिक छिपे मिले. दूसरे राज्य जाकर गिरफ्तार करने में पांच जवानों की गयी जान राज्य के बाहर ऑपरेशन के दौरान एसटीएफ के पांच जवानों की जान भी जा चुकी है. एडीजी ने बताया कि सरकारी वाहन से गुजरात के सूरत जा रही एसटीएफ की टीम हादसे का शिकार बनी थी. एनएच पर वाहन दुर्घटना के दौरान पांच जवानों की जान गयी थी.

यह भी पढ़े

वैशाली के कुख्यात अंतरजिला अपराधी नीतीश कुमार लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार

बिहटा चेन स्नैचिंग कांड का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

बिहार के अररिया में दस अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराधी गिरफ्तार

कुत्ते हिंसक हैं या नहीं, यह कैसे तय होगा?

पेशेवर जीवन में सफलता परीक्षा परिणाम से नहीं बल्कि दृढ़ संकल्प से तय होती है- प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई

सीवान की खबरें : आयुष्मान कार्ड घर-घर जाकर बनाने को लेकर आशा कर्मियों की बैठक 

भगवान श्रीकृष्ण  की छट्ठी पर  चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित, प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!