बिहार का कुख्यात अपराधी बुधन गोप गिरफ्तार, दो दारोगा को उतारा था मौत के घाट

बिहार का कुख्यात अपराधी बुधन गोप गिरफ्तार, दो दारोगा को उतारा था मौत के घाट

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

बिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 2016 में मरांची थाना के तत्कालीन सब-इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर की हत्या के मुख्य आरोपित और कुख्यात अपराधी मुकेश कुमार उर्फ बुधन गोप उर्फ बुधन यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह अपराधी वर्षों से फरार चल रहा था और नाम-पहचान बदलकर नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया बीघा गांव में छिपा हुआ था.

 

गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को बाढ़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया. बाढ़ एएसपी-1 राकेश कुमार ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत यह गिरफ्तारी हुई.हत्या, लूट और डकैती जैसे कई मामले हैं दर्ज बुधन यादव के खिलाफ बिहार के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और डकैती जैसे कुल 13 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

 

रामकृष्ण नगर, फतुहा, बाढ़ और नालंदा के तेल्हारा थाना समेत कई थानों की पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी.दरोगा की हत्या कर लूट ली थी पिस्टल गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में मुकेश ने खुलासा किया कि वह पहलेपीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) संगठन से जुड़ा हुआ था. उसने बताया कि संगठन के दो सदस्यों के गायब होने के बाद उसने सब इंस्पेक्टर सुरेश ठाकुर और एएसआई रामराज चौधरी की हत्या की थी.

 

2016 में NH-31 के गोरक्ष्मी चौक के पास सुरेश ठाकुर की हत्या कर मुकेश ने उनकी सरकारी पिस्तौल भी लूट ली थी. इसके अलावा फतुहा थाना क्षेत्र में भी कई आपराधिक वारदातों में उसकी संलिप्तता रही है. पुलिस अब उससे अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है और इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रही है, जो लंबे समय से फरार अपराधी को पकड़ने में सफल हुई.

यह भी पढ़े

हाइवा ड्राइवर से रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा

आठ बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को पाने के लिए भाड़े के शूटर से अपने पति की हत्या करवा दी

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार,6 मामलों में था फरार

बिहार के अररिया में तेज रफ्तार बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 25 से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!