बाइक छीन ली फिर सीने में उतार दी गोली, बिहार में अब कंपाउंडर का मर्डर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पूर्णिया जिले में एक हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधियों ने पुलिस-प्रशासन को चुनौती दे दी है। यहां बाइक छीनने के दौरान पैथोलॉजी के कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली युवक के सीने में मारी गई है। घटना बीती देर रात केहाट थाना के कबीर नगर रेलवे ढाला के समीप घटी। घटना को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है।
घटना के बाद बाइक ले जाते तीनों बदमाशों की तस्वीर बगल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच- पड़ताल में जुटी है।मृतक की पहचान बीकोठी के निपनियां गांव निवासी विजय कुमार यादव ( 22) वर्ष के रूप में हुई है। वह चार भाइयों में तीसरे नम्बर पर था। उसके बाकी भाई गांव में रहकर खेती- बाड़ी करते हैं।
बताया जा रहा है कि युवक लाइन बाजार स्थित एक पैथोलॉजी में काम करता था और विद्यापति नगर में किराए के मकान में रह रहा था। रात पैथोलाॅजी को बंद करने के बाद वह रूम पर जा रहा था। ढाला के समीप बदमाशों ने उसे रोककर बाइक छीन ली।इस दौरान एक् बदमाश ने उसके सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग जुटते, तब तक बदमाश भाग निकले।
खून से लथपथ युवक को जीएमसीएच लाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर घटना की सूचना पर सदर वन एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा एवं केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। केहाट थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि अपराधियों की पहचान कराई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
यह भी पढ़े
दाखिल-खारिज के लिए 12000 रुपये घूस लेते ऑपरेटर को निगरानी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार
राजीव गांधी फाउंडेशन में चीनी अधिकारियों से क्यों लिए पैसे- अनुराग ठाकुर
भारत-चीन रिश्तों के 75 वर्ष,सहयोग की है उम्मीद
सारण के इसुआपुर में डेटोनेटर कनेक्ट करने के दौरान हुआ ब्लास्ट, मजदूर घायल
रामजन्मोत्सव पर बगौरा में निकली अद्भुत शोभायात्रा।
नवरात्र समापन पर जयराम विद्यापीठ में अनुष्ठान यज्ञ में दी गई आहुतियां
भगवान राम सत्यम् शिवम् सुन्दरम् के त्रिवेणी हैं : समर्थगुरु सिद्धार्थ औलिया