रोहतास में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार
आरोपी पर पहले से 11 मामले दर्ज, चोरी की 5 बाइक भी बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
रोहतास के नासरीगंज में पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में दो बाइक लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की पांच बाइक भी बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित राज और प्रेम कुमार के रूप में हुई है।
रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि 24 जुलाई को नासरीगंज के दाउदनगर मोड़ के पास इन लोगों ने एक बाइक लूट ली थी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की, जिसके बाद दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई।
पुलिस के अनुसार, रोहित राज पर पहले से ही 11 मामले दर्ज हैं। हाल ही में उसने कैमूर जिले में भी वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की जांच में इनके पास से चोरी की पांच बाइक बरामद हुई हैं। रोहतास जिले में आए दिन बाइक चोरी के मामले सामने आते रहते हैं।
जिले में एक बड़ा गिरोह वाहन चोरी में सक्रिय है। चोरी की गई बाइक और अन्य वाहन अक्सर दूसरे राज्यों में भेज दिए जाते हैं, जिससे पीड़ितों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है
यह भी पढ़े
नवगछिया थाना के एलटीएफ प्रभारी की मौत
गरखा में आपसी विवाद में घटित हत्याकांड के घटनास्थल का एसएसपी ने किया निरीक्षण
अंतरजिला वाहन चोर गिरोह का उद्भेदन, मुंगेर से चोरी हुई दो ट्रैक्टर को हाजीपुर से किया बरामद
कुख्यात अपराधी मुकेश पाठक गिरफ्तार, जमीन कब्जा और अपहरण मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जैस्मीन अचानक एक्टिंग छोड़ कर क्यों हो गई अंडरग्राउंड?
उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए पीसी मोदी होंगे चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी
प्रखंड संसाधन केंद्र एकमा में इको क्लब संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित