जलवायु के अनुकुल खेती का बिसा के कृषि वैज्ञानिक ने किया निरीक्षण

जलवायु के अनुकुल खेती का बिसा के कृषि वैज्ञानिक ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

कृषि विज्ञान केन्द्र, भगवानपुर हाट द्वारा जलवायु के अनुकुल कृषि कार्यक्रम के अन्तर्गत कृषक प्रक्षेत्र-भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें बोरलाग इंस्टीट्यूट आॅफ साउथ एशिया, पूसा के वैज्ञानिक डाॅ0 विजय सिंह मीना ने बुधवार को प्रक्षेत्र भ्रमण किया। केन्द्र द्वारा चयनित गाँव लकड़ी नवीगंज प्रखंड के भोपतपुर भरतिया, गोटियकोठी के सैदपुरा एवं बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर लालगढ़ के किसानों के प्रक्षेत्र पर लगे जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के अन्तर्गत फसलों- धान जिसमें की सीधी बुवाई एवं नर्सरी विधि, मक्का, सोयाबीन, अरहर की फसलों का अवलोकन किया तथा किसानों से विस्तृत चर्चा किये ।

जिसमें उन्होंने बताया कि किसान कैसे मौसम के अनुकूल और समयानुसार बुवाई कर के लाभ प्राप्त कर सकते है । उन्होंने किसानों से धान की सीधी बुवाई के लाभ पर जोर दिये और उनकी समस्याओं पर प्रकाश डालें एवं मृदा नमी सूचक मशीन द्वारा किसानों को मृदा की नमी को जांच करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इस दौरान केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डाॅ0 अनुराधा रंजन कुमारी ने कृषि विज्ञान केन्द्र पर लगे विभिन्न फसल पद्धतियों के बारे में जानकारी साझा की और जलवायु के अनुकूल खेती पर किसानों को अधिक-अधिक लगाने पर बल दिया गया। केन्द्र के कृषि अभियंता ई0 कृष्णा बहादुर छेत्री ने फार्म मशीनों जैसे कि हैप्पी सीडर, मल्टी क्राॅप प्लान्टर, इत्यादि पर जानकारी दिये एवं परियोजना के एस0आर0एफ शिवम् चैबे ने खरपतवार प्रबन्धन पर किसानों को जानकारी दी।

विशेषकर सीधी बुवाई धान में खरतवार प्रबंधन के लिए विसपाइरीबैक सोडियम नामक खरपतवारनाशी रसायन पर किसानो के साथ जानकारी साझाा किये। प्रक्षेत्र भ्रमण में संस्कृति विश्विविद्यालय, मथुरा के रावे विद्यार्थी मिथिलेश कुुमार, जावेद, अमन, सुरज, पुनीत एवं कृषक शंभुनाथ सिंह, संजय सिंह, शिवजी ठाकुर, हरिकिशोर तिवारी, कमलेश्वर सिंह आदि शामिल थे ।

 

यह भी पढ़े

हिंदी शब्दकोश को लेकर क्या परेशानी हैं?

नहीं रहे जेपी सेनानी महात्मा भाई ‚ जिले में शोक की लहर 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सरकारी बैंक के कर्मचारी के निधन पर परिवार को मिलेगी 30 फीसदी ज्‍यादा पेंशन

स्वास्थ्य उपकेंद्रों को चालू करने को लेकर धारावाहिक और निर्णायक आंदोलन होगा-माले

Leave a Reply

error: Content is protected !!