बिस्फी में चाकू से हत्या मामला : 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मधुबनी जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र में हुई एक हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। चहुटा गांव में शुक्रवार शाम को हुई इस घटना में मोहम्मद रहमत उर्फ भोला की चाकू से हत्या कर दी गई थी।बेनीपट्टी एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आरोपी अब्दुल मन्नान उर्फ गोरे ने आपसी रंजिश के कारण मोहम्मद रहमत पर चाकू से हमला किया। जांघ पर वार करने से रहमत गंभीर रूप से घायल हो गए।
अत्यधिक रक्तस्राव के कारण अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। तब तक परिजन घायल को स्थानीय अस्पताल ले जा चुके थे। मृत्यु की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई।
एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। शनिवार को आरोपी अब्दुल मन्नान को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
फर्स्ट स्टेप स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस
लायंस क्लब छपरा के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
डीएम की अध्यक्षता में सिरौलीगौसपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन