सीवान विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंगल पाण्डेय ने किया नामांकन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद नामांकन सभा को किया संबोधित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को सीवान विधानसभा क्षेत्र से अपने पार्टी के पदाधिकारियों एवं हजारों कार्यकर्ताओं के साथ आकर नामांकन किया। नामांकन सभा में एनडीए के पांचो जिला अध्यक्ष सहित एनडीए के प्रमुख नेता और हजारों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जन आशीर्वाद के लिए जुलुस का कार्यक्रम एनडीए के प्रत्याशी मंगल पाण्डेय के पक्ष में किया ।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी सिवान के नामांकन सभा मैं सिवान की जनता से जन समर्थन मांगा और अपील किया की सिवान विधानसभा क्षेत्र से मंगल पाण्डेय जी को और सिवान जिला के ऑठो विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के प्रत्याशी को जिताकर बिहार में पुनः आप एनडीए की सरकार बनाए।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी,जी चिराग पासवान,जी उपेंद्र कुशवाहा जी के हाथों को मजबूत कीजिए।

इस मौके पर सिवान विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मंगल पाण्डेय ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का सिवान के नामांकन सभा में आने के लिए आभार व्यक्त किया।
उसके बाद मंगल पाण्डेय ने कहा कि सिवान विधानसभा क्षेत्र के लिए,जनता की सेवा के लिए, मैंने संकल्प लिया है।और आज नामांकन के बाद जनता का आशीर्वाद मांगने के लिए जनता के बीच जा रहा हूं। मुझे पूरा विश्वास और भरोसा है समाज के सभी वर्गों का जिस प्रकार से आज नामांकन के जुलूस में समर्थन मिला एक विशाल जन सैलाब उभरा वह इस बात का स्पष्ट संकेत देता है।
सिवान सहित सिवान जिला के सभी विधानसभाओं में एनडीए के पक्ष में भारी समर्थन है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी चिराग पासवान, जितना मांझी, उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में एनडीए के गठबंधन को और मजबूत करने के लिए और एनडीए गठबंधन की सरकार को बनाने के लिए सिवान की जनता दृढ़ संकल्पित है। और निश्चित रूप से सिवान की जनता हमें आशीर्वाद देगी और यहां भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को भारी सफलता मिलेगी।
नामांकन जुलूस में शहर वासियो ने व्यवसाईयों ने एनडीए प्रत्याशी मंगल पाण्डेय जी को पूरे शहर में फूलों की माला, अंग वस्त्र और फूलों की बारिश के साथ स्वागत किया। नामांकन रैली में मुख्य रूप से नंद प्रसाद चौहान नगर परिषद के अध्यक्ष सैम्पी गुप्ता जिला परिषद के अध्यक्ष संगीता यादव, विश्वकर्मा चौहान,अनुराधा गुप्ता, चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, मुकेश कुमार बंटी, प्रेम मांझी, भाजपा नेता धनंजय सिंह, नगर परिषद की उप चेयरमैन किरण गुप्ता, बबलू शाह, अजय चौहान , सुनीता जायसवाल, सोनी शोएब, जयप्रकाश गुप्ता, अजय पासवान, सुभाष कुशवाहा, अमित कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा सहित शहर एनडीए के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
पांचवी पत्नी के साथ रहने वाले सपा सांसद को चौथी पत्नी को देना होगा गुजारा, हाईकोर्ट ने दिया निर्देश
दो छापेमारी में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, नकद व मोबाइल बरामद
गुठनी पुलिस ने अवैध हथियार के साथ अभियुक्त को किया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव से पहले मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियारों सहित 6 अपराधी गिरफ्तार
सारण की खबरें : साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत छपरा जंक्शन परिसर में जागरूकता अभियाानआयोजित


