वर्चुअल रैलियों के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार:गजेंद्र सिंह शेखावत.

वर्चुअल रैलियों के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार:गजेंद्र सिंह शेखावत.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बुधवार को कहा कि आने वाले समय में 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर होने वाली चुनाव रैलियों पर भारतीय चुनाव आयोग फैसला लेगा। उन्होंने कहा कि ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए हम दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वर्चुअल चुनावी रैलियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भी हमने और हमारी पार्टी ने काफी वर्चुअल चिनावी रैलियां की थीं।

जोरों से हो रही राजनीतिक रैलियां

आपको बता दें कि एक तरफ देश में कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए देश के कई राज्यों ने ओमिक्रोन की रोकथाम के लिए कई प्रतिबंध भी लगाए हैं। वहीं, दूसरी तरफ अगले साल 2022 में देश के पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी बीच चुनावी राज्यों में पार्टी प्रचार और जोरों शोरों से राजनीतिक रैलियों का आयोजन किया जा रहा है।

निर्वाचन आयोग अगले साल के पहले महीने जनवरी में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है। वहीं, इससे पहले भी देश में पश्चिम बंगाल चुनावों के दौरान कोरोना की दूसरी लहर चरम सीमा पर थी, लेकिन चुनाव स्थगित नहीं किए गए थे। ऐसे में अब इन राज्यों में भी चुनाव स्थगित होने का कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है।

जनवरी में हो सकता है चुनाव का फैसला

इससे पहले सोमवार यानि 27 दिसंबर को 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग ने एक बैठक का आयोजन किया था। स्वास्थ्य मंत्रालय और चुनाव आयोग की इस बैठक में चुनाव टालने को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया था। साथ ही आयोग ने केंद्र सरकार से ओमिक्रोन को लेकर रिपोर्ट भी मांगी थी। इसके बाद अगले साल के पहले हफ्ते जनवरी में चुनाव आयोग और स्वास्थ्य मंत्रालय के बीच एक और बैठक आयोजित की जाएगी।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!