पीएम मोदी की माता जी को गाली देने के विरोध में भाजपा ने एकमा बाजार में किया विरोध मार्च
श्रीनारद मीडिया, के के सिंह सेंगर, एकमा, सारण (बिहार):
दरभंगा जिले में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता के स्वागत मंच से पीएम नरेंद्र मोदी को मां की गाली देने का वीडियो वायरल होने के बाद आरजेडी व कांग्रेस पर भाजपा ने चौतरफा हमला बोल दिया है।
इसी क्रम में दंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को महागठबंधन के मंच से अपशब्द कहे जाने के विरोध में रविवार को एकमा बाजार में भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध मार्च निकाला। मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने महागठबंधन के नेताओं पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।
भाजपा नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में वैचारिक मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन मंच से किसी की माता को गाली देना न केवल निंदनीय है। बल्कि भारतीय संस्कृति के खिलाफ भी है। उन्होंने मांग की कि महागठबंधन के शीर्ष नेता मंच से ही सार्वजनिक रूप से प्रधानमंत्री की माता जी से माफी मांगें।
विरोध मार्च में भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र माफी नहीं मांगी गई तो पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर महागठबंधन के खिलाफ नारे लगाए और छपरा-सिवान नेशनल हाईवे 531 पर डाक बंगला से मौज बाबा के मठिया तक पैदल मार्च कर जनता से इसका विरोध दर्ज कराने की अपील की।
इस विरोध मार्च का नेतृत्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष चैतेंद्रनाथ सिंह, अखिलेश्वर प्रसाद भोला, भाजपा नेता मुकेश कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष विकास कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार सिंह, अजय राय, आदित्य दुबे, श्री प्रकाश, विभूति नारायण तिवारी, एकमा विधानसभा संयोजक बलवंत जी, चित्तरंजन सिंह, महामंत्री, महिला मोर्चा पूर्णिमा सिंह, वीरेश सिंह आदि ने किया। इस दौरान भाजपा नेत्री पूर्णिमा देवी के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल रहीं। इसके अलावा राहुल दुबे, योगेश तिवारी, पप्पू चौधरी, चंद्रशेखर सिंह, मंजेश पाठक, सूर्यनन्दन शाही, प्रदीप कुमार पप्पू, भुट्टू सोनी, दही बाबा, विकेश तिवारी, दीनदयाल दुबे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी को गाली देना दरअसल देश की मातृशक्ति का अपमान है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़े
फर्जी ई-चालान भेजकर ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
फर्जी ई-चालान भेजकर ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
थाना प्रभारी सहित वरीय अधिकारियों द्वारा नजदीकी सरकारी स्कूलों में कर रहे हैं भ्रमण
बिहार में रोहतास में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, एक की मौत
सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह पर हुई कार्रवाई